Home शायरी घोटाला (Ghotala) शायरी स्टेटस कोट्स | Scam Shayari Status Quotes Images in...

घोटाला (Ghotala) शायरी स्टेटस कोट्स | Scam Shayari Status Quotes Images in Hindi

जय हिंद दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे विषय पर जिसे सुनते ही कान खड़े हो जाते हैं, जी हां दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपसे बात करने वाले हैं घोटाला (Scam) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज इत्यादि के बारे में, घोटाले को अंग्रेजी भाषा में स्कैम (Scam) कहा जाता है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की पैसों के लेन-देन में गड़बड़ी को घोटाला कहां जाता है, जैसा की आप सभी को मालूम है भारत में सरकारी घोटाले काफी मशहूर है, उदाहरण के तौर पर बोफोर्स घोटालाचारा घोटालास्टांप पेपर स्कैमसत्यम घोटालास्टॉक मार्केट घोटाला , व्यापम घोटालाकोयला घोटाला , 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला  इत्यादि, इन सभी घोटालों का नाम आपने कभी ना कभी न्यूज़ चैनल याद अखबारों में जरूर सुना होगा, इन घोटालों पर कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज भी बन चुकी है। इन्ही घोटालों पर आज हम आपके लिए घोटाला शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि लेकर आए।

घोटाला शायरी, घोटाला शायरी हिंदी, घोटाला स्टेटस, Scam Shayari in Hindi, Scam Status in Hindi, Scam Quotes in Hindi, Ghotala Shayari, Ghotala Shayari in Hindi, Ghotala Status in Hindi, Ghotala Quotes in Hindi 

जैसा की आप सभी को मालूम है पिछले साल 09 अक्टूबर 2020 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Sonyliv पर रिलीज हुई वेब सीरीज Scam 1992: The Harshad Mehta Story जिसे लोगों द्वारा काफी अधिक पसंद किया गया था, इसी सफलता के बाद अब स्टांप पेपर स्कैम पर Scam 2003 वेब सीरीज आ रही है। वैसे तो भारत में छोटे बड़े घोटाले आये दिन होते रहते है, झूठ बोलकर सरकारी नौकरी दिलाना, झूठ बोलकर विदेश में नौकरी दिलवाना इसी तरह के छोटे घोटालों की खबरें आये दिन हमें खबरों में सुनने को मिलते रहते हैं।

जब कई हजार करोड़ों के घोटाले भारत में होते हैं, तो इसकी भरपाई करदाता ( Taxpayer ) ही करते है, यानि हम और आप। एक रिपोर्ट में पाया गया था कि भारत के सरकारी नीतियां गलत होने के कारण इस प्रकार के बड़े घोटाले होते हैं, कई छोटे घोटाले कई बार सामने नहीं आते लेकिन उनसे भी देश की आर्थिक व्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचता है। इसी प्रकार के छोटे-छोटे घोटाले एक बड़ा घोटाले का रूप बन जाता है। इसी प्रकार के घोटाले की बात करें तो सरकार गरीबों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कई नीतिया बनाती, जिसकी सहायता से गरीब वर्ग के लोगों को पैसा और राशन मुहैया कराया जाता है, लेकिन जिसके अकाउंट में पैसा और राशन आता है उसे केवल 8-10% देते है बाकी पैसा खुद रख लेते है। इन छोटे-छोटे घोटालों के चलते गरीब गरीब ही रह जाता है, और इन नीतियों का पूरा लाभ कभी गरीबो को नहीं मिल पाता।

इन घोटालों को रोकने के लिए सरकार को पारदर्शिता रखनी चाहिए, और गरीबों के अकाउंट में सीधा पैसा है, और इसके साथ समय समय पर घर घर जा कर इसकी पुष्टि भी करनी चाहिए। ताकि प्रकार के घोटालों का पर्दाफाश हो सके। घोटाले में पाए जाने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि आने वाले समय में इस प्रकार के घोटालों पर रोकथाम लगाई जा सके। लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि केवल सरकार को ही नहीं बल्कि आपको भी इस प्रकार के घोटालों को उजागर करना होगा।

सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए आप इन घोटालों का सरकार के सामने रख सकते हैं, अगर आपको सरकार की ओर से 20 किलो राशन मिलता है, लेकिन दुकानदार आपको केवल 10 किलो राशन देता है तो आप वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं और अपनी आवाज सरकार तक पहुंचा सकते हैं। सरकार और जनता को एकजुट होकर घोटाले करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेजना होगा। अगर आपको अपने आसपास किसी भी प्रकार का घोटाला होता हुआ दिखाई दे तो आप उसकी वीडियो बनाएं और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दें।

आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस आर्टिकल में आपको किन-किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि मिलने वाले हैं, जैसे कि घोटाला शायरी, घोटाला शायरी हिंदी, घोटाला स्टेटस, Scam Shayari in Hindi, Scam Status in Hindi, Scam Quotes in Hindi, Ghotala Shayari, Ghotala Shayari in Hindi, Ghotala Status in Hindi, Ghotala Quotes in Hindi  इत्यादि इन सभी का इस्तेमाल आप लोगों को जागरूक और घोटाले को उजागर करने के लिए कर सकते हैं।

घोटाला शायरी, घोटाला शायरी हिंदी, घोटाला स्टेटस, Scam Shayari in Hindi, Scam Status in Hindi, Scam Quotes in Hindi, Ghotala Shayari, Ghotala Shayari in Hindi, Ghotala Status in Hindi, Ghotala Quotes in Hindi 

Scam Shayari in Hindi

एक ही नेता के नाम कई बड़ा घोटाला आयेगा,
अगर ईमानदारी से इनका चरित्र चित्रण किया जायेगा.

ईमानदारी का नकाब पहने
हर कोई दिल का काला है,
कुछ लोगो को छोड़ दो,
बाकी मौका मिलते ही करते घोटाला है.

जो घोटाला करके पैसा खाते है,
अक्सर उनका हाजमा खराब हो जाता है,
अक्ल तब आती है जब वो कुछ दिन
किसी जेल में गुजार कर आते है.

अगर आप घोटाला करते है.
तो आप खुद से पूछिये कि
क्या आप अपनी जिन्दगी में खुश है?
उत्तर मिलेगा नहीं… कुछ दिन
ईमानदारी से जी कर देखिये.

घोटाला एक नही, कई हजार हो गये,
रिश्वत के आँकड़े भी करोड़ो पार हो गये,
जिसके पास है पैसा वो इज्जतदार हो गये,
जो ईमानदारी से जिये वो बेकार हो गये.

Scam Status in Hindi

वो जिन्दगी भर पाप की गठरी उठाते है,
जो घोटाला करके गरीबों का ही पैसा खाते है.

घोटाले के बिस्तर पर चैन मिलती नही है,
ईमानदारी की टूटी खाट बेचैन करती नही है.

सबसे ज्यादा घोटाला नेता ही करते है,
जनता भी नेता पर भरोसा करने के लिए मजबूर है.

Scam Quotes in Hindi

नेता और अधिकारी जो घोटाला करते है,
वह गरीबों का पैसा होता है इसलिए वह पैसा
इनके बच्चों के रगों में नशा बनकर दौड़ता है.
कुछ के बच्चे तो अपाहिज और मंदबुद्धि के होते है.

यह मैंने अनुभव किया है जो लोग गरीबों का पैसा
लेकर ईमानदारी से अपना काम नही करते है.
उन घरों में बरकत नही होती है.

मत पूछ उसका दिल कितना काला है,
उसने अपने जीवन में किया बड़ा घोटाला है.

देश निकाला होने पर भी लोग
घोटाला करने से डरते नही है,
इन्हें देश निकाला नही, ग्रह निकला
कर देना चाहिए.

घोटाला शायरी, घोटाला शायरी हिंदी, घोटाला स्टेटस, Scam Shayari in Hindi, Scam Status in Hindi, Scam Quotes in Hindi, Ghotala Shayari, Ghotala Shayari in Hindi, Ghotala Status in Hindi, Ghotala Quotes in Hindi 

घोटाला (Ghotala) शायरी

करें हम आज घोटालें, जमानत पर छूटेंगे,
दिखायें स्वप्न हम सबको, जो कल निश्चित ही टूटेंगे,
सुना कल दो विपक्षी दल के नेता बात ये करते
भले हारे या जीते, हम तो मिलकर देश लूटेंगे.
हिमांशु भावसार ‘हिन्द’

जिसे हम Scheme समझते है,
कमबख्त वही Scam निकल जाता है.

बताया नही जा सकता,ईमानदारी कितना सुकून देती है,
जरा घोटाला करने वालों से पूछों कितनी बेचैनी रहती है.

मोहब्बत के राह में, कुछ Clam करोगे क्या,
दिल की भी जुबान है, Ban करोगे क्या,
एक ही कमरे में कई किरायेदार रखते हो
गवर्नमेंट में हो तो, Scam करोगे क्या.
Akanksha Tiwari

घोटाला (Ghotala) स्टेटस

घोटाला करके उन पैसों को कहाँ ले जाएगा,
खाली हाथ आया है, खाली हाथ ही जाएगा.

गरीबों के हक़ का खाकर पेट भरता नही,
घोटाले पर घोटाला चाहे जितना कर ले.

लड़कियाँ अक्सर लड़कों का दिल चुरा लेती है,
उन्हें शायद पता नही यह कितना बड़ा घोटाला है.

वो घोटाला करते है हमें पता तक नही चलता,
अगर पता भी चल जायें तो हम क्या कर लेंगे.

घोटाला (Ghotala) कोट्स

यह नेता और अधिकारी आम लोग ही होते है,
लेकिन जब गद्दी और पॉवर मिलता है तो ईमानदारी
को भूल जाते है. घोटाले और भ्रष्टाचार से पैसा
कमाने लगते है.

भोली जनता को मूर्ख बनाते है,
ईमानदार हूँ मैं ऐसा कसम खाते है,
जब वही सत्ता और पॉवर में आते है
तो घोटाला करके खूब पैसा कमाते है.
वेद प्रकाश ‘वेदान्त’

माना गरीबों का हक खा लिए
मगर उनके चेहरे पर मुस्कान है,
घोटाला करने वाले तू यह बता
क्या जवाब देगा ऊपर बैठा इक भगवान है.

अपने बच्चों को सिर्फ पैसा कमाना मत सिखायें,
उन्हें ईमानदारी से पैसा कमाने सिखायें.
हो सकता है पैसे की वजह से उनके जीवन में
थोड़ी मुसीबत रहे, लेकिन वो पूरी जिन्दगी
खुश और स्वस्थ्य रहेंगे.

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें आपको जरूर प्रभावित कहीं होगी, अगर आपके आसपास या आपका कोई दोस्त या परिजन घोटाले का शिकार हो रहा है, तो आप उसे यह आर्टिकल व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, मोटिवेशन इत्यादि विषय पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ना चाहते हैं तो आपको हमारी साइट पर सब कुछ मिलने वाला है। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट को BookMark भी कर सकते है। धन्यवाद, जय हिंद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here