Best Family Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम बात करने वाले हैं फैमिली कोट्स यानी फैमिली शायरी के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है परिवार के बिना एक व्यक्ति इस दुनिया में अकेला महसूस करता है। हर व्यक्ति कभी ना कभी अपने जीवन में एक परिवार का अंग जरूर होता है। एक समूह में रहने वाले दल को परिवार कहां जाता है। जीवन में परिवार की भूमिका बेहद खास रहती है, हमारे दुख और सुख दोनों में परिवार वाले हमारे साथ देते हैं। हम अपने जीवन में परिवार की भूमिका कई बार नहीं जान पाते लेकिन एक समय ऐसा आता है जब हमें अपने जीवन में परिवार की भूमिका का महत्व समझ आता है लेकिन इन सबके बावजूद हम अपने परिवार का शुक्रिया अदा कभी नहीं कर पाते। लेकिन अब आपको निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है दरअसल हम इस आर्टिकल में आपके लिए परिवार से संबंधित कोट्स और शायरियां हिंदी में लेकर आए। इन शायरी और कोर्स की सहायता से आप परिवार के प्रति प्यार दिखा सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
राजपूताना शायरी | Rajput Status Shayari in Hindi for Facebook
Family Shayari in Hindi
परिवार जिसे अंग्रेजी भाषा में फैमिली कहां जाता है। हम रोजमर्रा की जिंदगी में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि फैमिली की ओर ध्यान नहीं दे पाते ना ही कभी फैमिली का आभार व्यक्त कर पाते। लेकिन अपने जीवन में हमें अपनी फैमिली का आभार जरूर व्यक्त करना चाहिए। क्योंकि हमारे बुरे वक्त में जितना बाहर वाले काम नहीं आते, जितना घर वाले काम आते हैं। ना ही कभी अपने जीवन में फैमिली से अलग होना चाहिए। आज हमने आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से फैमिली शायरी हिंदी भाषा में आपके लिए प्रस्तुत कि है जो आपको बेहद पसंद आने वाली है।
बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म… अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम…
ना कोई राह आसान चाहिए, ना ही हमें कोई पहचान चाहिए, एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए…
Family Shayari in English
अगर दोस्तों आपको फैमिली शायरी इंग्लिश भाषा में पढ़ना पसंद है तो हमने आपकी सभी जरूरतों का ध्यान रखा है देश हो या फिर विदेश सभी जगह फैमिली की भूमिका बेहद अधिक होती है। क्योंकि इस दुनिया में हर किसी व्यक्ति की फैमिली जरूर होती है, बस फर्क इतना होता है कि किसी की फैमिली छोटी होती है और किसी की फैमिली बड़ी। लेकिन सभी फैमिली की भावना समान होती है। हमें हमेशा अपने परिवार की रक्षा करनी चाहिए और अपने परिवार वालों सदस्यों का सम्मान करना चाहिए। हम अपने जीवन में परिवार वालों से ना चाहते हुए भी काफी कुछ लेते हैं जिसका हमें कर्ज़ चुकाना चाहिए। अगर आप भी अपनी फैमिली को सम्मान देना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा दिए गए कोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Being a family means you are a part
of something very wonder full means
you will love and be loved for the rest of your life.
Love your family Spend time, be kind
and serve one another Make no room
for regrets Tomorrow is not promised & today being short.
Family Shayari Images
दोस्तों अगर अभी तक आपने अपनी पूरी फैमिली के साथ कोई तस्वीर नहीं की चाहिए तो हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि आज ही अपने पूरे परिवार के साथ एक फैमिली फोटो जरूर क्लिक करें। यह तस्वीरें ही आपके जीवन में यादें बनकर रहती है। हर वर्ष हर एक फैमिली को पूरे परिवार के साथ एक तस्वीर जरूर खिंचवानि चाहिए। अगर आपने ऐसी तस्वीर खिंचवा रखी है तो आप स्टेटस लगाकर या फिर अपनी फैमिली ग्रुप में शेयर कर सकते हैं। या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए हमारे द्वारा दिए गए कोट्स का इस्तेमाल कैप्शन में कर सकते हैं।
सॉरी शायरी और मैसेजेस Sorry Messages in Hindi
परिवार प्रेम शायरी
एक परिवार की नीम प्रेम पर टिकी होती है, अगर एक परिवार के बीच में प्यार मोहब्बत नहीं होती तो वह परिवार नहीं कहलाता। इसलिए एक परिवार के बीच में प्यार मोहब्बत होना बेहद आवश्यक होता है। परिवार को जोड़े रखना बहुत मुश्किल होता है इस बात को नकारा नहीं जा सकता, लेकिन सही वक्त पर सही कदम उठाया जाए तो और सभी को साथ लेकर चला जाए तो एक परिवार कई पीढ़ियों तक परिवार के तौर पर बना रहता है।
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई, किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई…
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर, मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर…
New Family Shayari
अगर आपकी फैमिली में एक नन्ना सदस्य आया है, और आप उसके फैमिली में शामिल होने पर बहुत खुश है और उसके लिए शायरी ढूंढ रहे हैं तो आज आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं। आपको हमारी वेबसाइट पर न्यू फैमिली शायरी मिलने वाली है। जिसका इस्तेमाल आप अपनी व्हाट्सएप स्टेटस या फिर फेसबुक टाइमलाइन पर कर सकते हैं।
नाना-नानी शायरी – Grandfather Grandmother Grandparents Nana Nani Quotes Status Shayari in Hindi
एक कुटुंब असणे म्हणजे आपण एक भाग आहात
पूर्ण अर्थ आश्चर्यकारक काहीतरी
आपण प्रेम आणि आपल्या उर्वरित आयुष्यात प्रेम केले जाईल.
आपल्या कुटुंबावर प्रेम करा वेळ घालवा, दयाळू व्हा
आणि एकमेकांना सेवा देऊ नका
पश्चात्ताप साठी उद्या वचन दिले नाही आणि आज लहान आहे.
घर परिवार शायरी
माँ-बाप का दिल जीत लो, कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे…
अजनबी दुनिया की उलझी हुई से राहों में, जाने कैसे फंस गई रिश्तों की गुफाओं में, मेरी साँसों पर भी मेरे अपने हक़ जताते हैं, बहुत घुटन हैं मेरे आशियाने की हवाओं में…
सुखी परिवार शायरी
घुट-घुट कर जीता हुआ आदमी एक दिन, अचानक गुस्से पर काबू नही रख पाया, कह गया जब अपनों को वह बुरा भला, फिर रो-रोकर अपने किये पर पछताया
साथ नही रहने से रिश्ते नही टूटा करते, वक्त की धुंध से लम्हें नही टूटा करते, लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया, टूटी नींद हैं सपने नही टूटा करते…
फैमिली शायरी
हर ख़ुशी नही मिलती मोबाइल के पास, कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ…
यहाँ जरूरतों के हिसाब से सब बदलते नकाब हैं, अपने गुनाहों पर सौ परदे डालकर… हर शख्स कहता हैं कि जमाना बड़ा खराब हैं…
Best Family Shayari in Hindi
आपको पता हैं प्रेम अँधा क्यों होता हैं? क्योकि आपकी “माँ” ने आपका चेहरा देखने से पहले आपसे प्रेम करना शुरू कर दिया था…
प्यार का दूसरा नाम हैं, अपने परिवार को समय दीजिये इससे प्रेम और विश्वास का रिश्ता मजबूत बनता हैं… याद रखना कही जिन्दगी की भाग-दौड़ में परिवार ना छूट जाए…
Latest Family Shayari
आपको हमारे आर्टिकल में लेटेस्ट फैमिली शायरी मिलने वाली है इसका इस्तेमाल आप अपनी सोशल मीडिया पर कर सकते हैं। जैसा की आप सभी को मालूम है आज के समय में भी शायरी लोगों को पढ़ना और सुनना भी पसंद है इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए फैमिली शायरी आर्टिकल दिख रहे हैं। ताकि आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के सामने एक बेहतरीन फैमिली शायरी सुना सकें।
रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए एक छोटा सा उसूल बनाते हैं, रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं और कुछ बुरा भूल जाते हैं…
दोस्त की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता हैं, और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता हैं…
मेरा परिवार, मेरी फैमली मेरी जान हैं, इससे ही मेरी असली पहचान हैं.
यूँ ही न अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये, कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये…
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया फैमिली शायरी आर्टिकल आपको पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आप हिंदी कोट्स, हिंदी शायरी, हिंदी व्हाट्सएप स्टेटस इत्यादि पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं। हमारे त्यौहार के लिए शायरी और कोट्स आपके लिए प्रस्तुत करते हैं। धन्यवाद !
Chacha Chachi Quotes & Shayari in Hindi चाचा चाची शायरी हिंदी भाषा में
Nice