Home शायरी नाना-नानी शायरी – Grandfather Grandmother Grandparents Nana Nani Quotes Status Shayari in...

नाना-नानी शायरी – Grandfather Grandmother Grandparents Nana Nani Quotes Status Shayari in Hindi

Nana-Nani Quotes Status Shayari in Hindi: आपको बता दें कि गर्मी की छुट्टी हो या फिर सर्दी की । इन छुट्टी हम सब को एक बार नाना नानी के घर की याद एक बार जरूर आती हैं, और हम भी अपने मम्मी पापा से नानी के घर जाने की जिद करते हैं। आपको बता दें कि नाना नानी का घर एक ऐसा घर होता है जहाँ जाने पर और भी काफी सारे करिबो के दर्शन हो जाते हैं जैसे कि मामा मामी और मौसा मौसी। यानी एक ही यात्रा में हम इतने सारे लोगों से मिल लेते हैं। आज हम आपके लिए नाना नानी के कुछ स्पेशल कोट्स लेकर आए हैं जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं।

Best Dadi Maa Quotes & Shayari in Hindi दादी माँ स्टेटस इन हिंदी

Best Collection of नाना-नानी शायरी, Grandfather Grandmother Grandparents Quotes, Nanaji Nani Maa Par Quotes Status Shayari in Hindi, Nani Ka Ghar, Importance & thankful
nana nani quotes status

नाना-नानी शायरी

  • नानी जब भी मिलती है कई कहानियाँ सुनाती है हर कहानी से वो कोई नया सबक दे जाती है.
  • मेरे नाना करते हैं मेरी बहुत परवाह जरूरत पड़ने पर मुझे देते हैं अच्छी सलाह.
  • नाना-नानी के घर जाना हर बच्चे को भाता है क्योंकि नानी घर से सबका दिल से जुड़ा नाता है.
  • बुजुर्गों के बिना कहाँ किसी का घर भरा-पूरा होता है, बुजुर्ग ना हों साथ तो जिंदगी का रंग अधूरा होता है.

Grandfather Grandmother Grandparents Quotes 

  • हजारों बातें और हजारों कहानियाँ नाना-नानी सुनाते हैं, हर छुट्टी में वो दोनों हमें अपने पास बुलाते हैं.
  • दादा-दादी और नाना-नानी जब साथ मिलते हैं, तब जमती है महफिल, तब स्नेह के फूल खिलते हैं.
  • अगर चाहते हो वर्षों का अनुभव कुछ पल में पाना, तो हर दिन कुछ समय बुजुर्गों के पास जरुर बिताना.
  • दादा-दादी और नाना-नानी के आशीर्वाद ने हमें सफल बनाया है, जीवन की तीखी धूप में हमेशा उनकी आशीषों का साया है.

Nanaji Nani Maa Par Quotes Status Shayari in Hindi

आपको बता दें कि कई बार ऐसा भी होता है कि नानी के घर पर जाने पर हमें काफी सारे ऐसे मामा भी देखने मिल जाते हैं जिनके हम पहली बार दर्शन कर रहे होते हैं। एक सच्चाई यह भी है कि नाना नानी के घर पर हमें कभी कभार ही जाने को मिलता है, लेकिन जब भी जाते हैं तो कम से कम एक महीने की छुट्टी बिता कर आते हैं। बहुत से लोग ट्रैन से जाना भी पसंद करते हैं। ऐसे में हमे प्लेटफार्म पर सबसे पहले मामा जी के दर्शन होते हैं।

  • बच्चे, बड़े और बुजुर्ग तीनों के बिना घर कहाँ पूरा होता है, तीनों के चेहरे पर जब एक साथ, एक सी ख़ुशी चमके, तब जाकर जिंदगी सही अर्थों में जिंदगी बन पाती है.
  • जिन दादा-दादी और नाना-नानी ने अपनी जिंदगी बिता दी, तुम्हारे और तुम्हारे माता-पिता की जिदों को पूरी करने में. कम-से-कम उनकी जरूरतों का ख्याल रखें, किसी ना किसी बहाने उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश जरुर करते रहिये.
  • जिस घर के बुजुर्ग खुश नहीं रहते, उस घर में भगवान नहीं बसते.
  • काश मैंने कुछ वक्त दादा-दादी, नाना-नानी के साथ बिताया होता, कुछ पलों में हीं ढेर सारा प्यार और अनुभव पाया होता.

चलिये अब नाना नानी के कोट्स के ऊपर बात कर लेते हैं। आपको बता दें कि आज का यह कलेक्शन खास तौर पर उन बच्चों के लिए है जोकि अपने नाना नानी को याद करते हैं और जो उनकी सुनाई गई कहानियों को दूसरों को सुनाते रहते हैं। आपको हमारा आज का यह नाना नानी कोट्स वाला आर्टिकल कैसा लगा हमे जरूर बताइये गा। आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने नाना नानी के साथ में शेयर भी कर सकते हैं। हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पड़ने के लिए धन्यवाद।400

Best Dadi Maa Quotes & Shayari in Hindi दादी माँ स्टेटस इन हिंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here