Home टेक How to Read WhatsApp Deleted Message in Hindi – व्हाट्सएप डिलीट मैसेज...

How to Read WhatsApp Deleted Message in Hindi – व्हाट्सएप डिलीट मैसेज कैसे पढ़ें ?

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी व्हाट्सएप के डिलीट मैसेजेस पढ़ना चाहते हैं, तो आपके लिए आर्टिकल बेहद लाभकारी साबित होने वाला है। अगर किसी ने आपको व्हाट्सएप मैसेज किया है, और फिर उसे डिलीट कर दिया है, और आप उस मैसेज को पढ़ना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको केवल कुछ स्टेप्स करने है। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है जानते है कैसे आप How to Read WhatsApp Deleted Message.

WhatsApp Tips and Tricks 2021 How To See Whatsapp Deleted Messages by Sender Follow Simple Process Step By Step in Hindi | व्हाट्सएप डिलीट मैसेज कैसे पढ़ें ?

ऐसे पढ़ें WhatsApp का Delete Message

व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है, और सर्च आइकन पर क्लिक करके Notisave ऐप सर्च करना है, और फिर उस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल यानी डाउनलोड करना है।

ऐप डाउनलोड करने के बाद व्हाट्सएप से इसमें लॉग-इन करें।

अब आपको ऐप की होम स्क्रीन पर व्हाट्सएप का आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

आप यहां वो मैसेज पढ़ सकेंगे, जिन्हें सभी के लिए डिलीट किया गया था।

इस एप्लीकेशन की सहायता से आप केवल मैसेज ही नहीं, बल्कि फोटो और वीडियो को भी रिकवर कर सकते हैं।

नोट: Notisave थर्ड पार्टी ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल आप अपने रिस्क पर करें।

WhatsApp में आने वाले हैं ये शानदार फीचर

व्हाट्सएप कंपनी की ओर से जल्द ही Missed Group Calls फीचर सामने आने वाला है, यदि कोई व्यक्ति कारणवश ग्रुप कॉल कट कर देता है, तो आप दोबारा खुद कॉल को अटेंड नहीं कर सकते, लेकिन इस पिक्चर के आने के बाद दोबारा ग्रुप कॉल को ज्वाइन कर सकते है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फीचर जल्द ही आधिकारिक तौर पर लांच करते जाएगा। अभी फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में टेस्टिंग मोड में। इसके अलावा जल्द ही हमें Message Reaction फीचर भी देखने को मिल सकता है। व्हाट्सएप से संबंधित इसी प्रकार की जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here