Home शिक्षा Sarkari Naukri Ke Liye Interview Tips सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू टिप्स

Sarkari Naukri Ke Liye Interview Tips सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू टिप्स

Government Job Interview Tips in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू टिप्स” के बारे में, अक्सर आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी अच्छे तरीके से करते है, लेकिन जब कभी आप इंटरव्यू देने जाते है, तो आपको नहीं मालूम होता की किस तरह आपको इंटरव्यू देना है ? लेकिन इस समस्या का समाधान आज आपको हमारे इस आर्टिकल मिलने वाला है। यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी के इंटरव्यू (Interview) के लिए जा रहे है। अपनी नौकरी के इंटरव्यू को बेहतर बनाने के लिए आप हमारे द्वारा की गई सरकारी नौकरी इंटरव्यू टिप्स का उपयोग कर सकते हैं, आज आपको इस आर्टिकल में रकारी नौकरी के इंटरव्यू टिप्स  मिलने वाली है, दिन की सहायता से आप अपनी इंटरव्यू को सक्सेसफुल क्लियर कर सकते हैं। अगर आप भी उन्हीं व्यक्तियों में से एक हैं जिन्हें इंटरव्यू के नाम से डर लगता है, तो आपको इस आर्टिकल को अंदर तक पढ़ना चाहिए। तो चलिए शुरू करते हैं और पढ़ते हैं।

SSC Full Form क्या है ? Sarkari Naukri के लिए SSC की तैयारी कैसे करें ?

Government Job Interview Tips in Hindi, सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू टिप्स, Sarkari Naukri Ke Liye Interview Tips, आतंरिक विश्वास, पहनावा, झूठ ना बोले, बेकार की बाते ना सुने
Sarkari Naukri 2020 Ke Liye Interview Tips in HIndi

आतंरिक विश्वास (Internal Confidence)

इंटरव्यू देते समय आपको खुद पर बहुत अधिक विश्वास होना चाहिए और आपको खुद पर इतना विश्वास होना चाहिए कि आपको इंटरव्यू देते समय डर ना लगे। अगर आपको इंटरव्यू देने से डर लग रहा है तो आप समझ लीजिए की आप इंटरव्यू देने से पहले हार मान चुके है। अपने इस डर को कम करने के लिए आप उन लोगों से बात कर सकते हैं जिन्होंने पहले यह इंटरव्यू दे रखा हो, ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपको यह भी सीखने को मिलेगा कि किस तरह आपको इंटरव्यू में अपने आपको प्रस्तुत करना है। इंटरव्यू के समय अगर आपसे कोई सवाल पूछा जाए और आपको उसका उत्तर नहीं आता तो गलत उत्तर देने के बजाय उत्तर ना दें तो आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा। आप अपना इंटरव्यू ईमानदारी से दीजिये, आप अवश्य सफल होंगे।

Sarkari Naukri 2020 Updates DTC ने निकाली 10वीं पास के लिए भर्ती, कर सकते है अप्लाई

पहनावा (Dressing)

अगर आप एक फैशनेबल व्यक्ति हैं, तो कोई बात नहीं लेकिन जब आप इंटरव्यू देने जाए तो अपना पहनावा साधारण रखे। प्रयास करें कि इंटरव्यू के समय “फॉर्मल ड्रेस” पहने। इंटरव्यू देने जाने से 1 दिन पहले आप बाल छोटे और दाढ़ी क्लीन करवा ले। साधारण पेंट, शर्ट औ साधारण जूते पहने। प्रयास करें कि अपने हाथों और उंगलियो में अंगूठियां अन्य वस्तु न पहने। आप जो भी ड्रेस पहने उसमे आपको कंफर्टेबल फील महसूस होना चाहिए, ताकि आपको भी अच्छा महसूस होये और आपका जो इंटरव्यू ले रहा है उसे भी सहज महसूस करे।

Full Form of INDIA in Hindi & इंडिया भारत का पूरा नाम क्या है? History

झूठ ना बोले (Do not Lie)

इंटरव्यू देते समय झूठ ना बोले, आपके या आपके जीवन के बारे में कुछ भी सवाल पूछे जाए तो आपको हमेशा सच बोलना है। अगर आप इंटरव्यू भी झूठ बोलते हैं तो आप अपने लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं। ऐसा इसलिए एक झूठ को छुपाने के लिए आप 100 झूठ बोलते हैं, जिस से बातें भी बिगड़ती चलती जाती है। आपसे इंटरव्यू के दौरान कोई भी सवाल पूछा जाए तो हर प्रश्न का उत्त्तर बड़ी ही नम्रता से दे। अगर आपको इंटरव्यू के दौरान कोई सवाल समझ नहीं आता तो आप उसका गलत जवाब ना दे बल्कि उस प्रश्न को दोबारा पूछ सकते हैं। इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति अक्सर आप के अंदर की सच्चाई जानने का प्रयत्न करता है। इसलिए इंटरव्यू हो या फिर असल ज़िन्द्की में आपको हमेशा सच बोलना है।

बेकार की बाते ना सुने (Ignore Useless Talk)

आपने आस-पास की चीजों पर बिल्कुल ध्यान दे, जो भी चीजे आपका ध्यान भटकाती है उससे अपने आप से दूर रखे। इन चीजों से आपका ध्यान भटकता है। इंटरव्यू देने से पहले अपने आप से उन चीजों को दूर रखे जो चीजे आपका ध्यान भटकाती है, जैसे आपका स्मार्टफोन या फिर ओर कोई वस्तु जो आपके ध्यान को खराब करती है। ज्यादा से ज्यादा अपने आप के साथ खुस रहना सीखे, तनाव से बचे, अपने उसी दोस्त से बाते करे जो आपको मोटिवेशन देता हो न की उनसे जो आपकी केवल खामिया निकाले।

सकारात्मक कार्य (Positive Work)

इंटरव्यू देने जाने से पहले अच्छे काम करे, जैसे की मेडिटेशन करना या भगवान की पूजा अर्चना करना। इंटरव्यू देने जाने से पहले अपने माता-पिता का या फिर अपने बड़ों का आशीर्वाद ले। इंटरव्यू में जाने से पहले थोड़ा दही और चीनी को खाना शुभ माना जाता है, इसलिए उसका सेवन करें। इसके अलावा आप कई अन्य सकारात्मक चीजें कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, अगर आपका कोई दोस्त के परिवार का सदस्य सरकारी नौकरी के इंटरव्यू की तैयारी कर रहा है, तो आप उसे यह आर्टिकल शेयर कर सकते हैं और उसे भी इंटरव्यू से होने वाली दिक्कत होती है छुटकारा पावा सकते हैं। इसी प्रकार के आर्टिकल्स और जानकारी जाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here