Home शायरी बलात्कार (Balatkariyo) पर शायरी स्टेटस कोट्स | Stop Rape Quotes Shayari Status...

बलात्कार (Balatkariyo) पर शायरी स्टेटस कोट्स | Stop Rape Quotes Shayari Status Poster Images in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है और आज हम आपके साथ बलात्कार शायरी साझा करने जा रहे हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि आज दुनिया में बलात्कार के मामले बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं। शीर्ष 10 हिंदी और अंग्रेजी समाचार में आप बलात्कार से संबंधित 2 और 3 समाचार रोज देख सकते हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि लड़कियों के साथ इस तरह की बातें करना अच्छी बात नहीं है। हमारी दुनिया में बढ़ती इन सभी चीजों को रोकने के लिए सरकार को बड़ा कदम उठाना चाहिए। बड़े शहरों में विशेष रूप से हम बलात्कार के मामलों को अधिक देख सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस International Day of the Girl Child Messages, Images

Stop Rape Now Quotes Shayari Status Slogans Poster Images in Hindi for Whatsapp Facebook Instagram Twitter | बलात्कार (Balatkariyo) पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिंदी में

यदि सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है तो एक आम आदमी को इन सभी प्रकार की बलात्कार गतिविधियों को रोकने के लिए कुछ कार्रवाई करनी चाहिए। आज आप इस लेख में भावनात्मक और दुखद बलात्कार शायरी देख सकते हैं जिसे आप किसी के जीवन की रक्षा के लिए साझा कर सकते हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि जो लड़के इस प्रकार की हरकतें करते हैं, वे असली मर्द नहीं हैं। हम यह भी कह सकते हैं कि वे एक शिक्षित व्यक्ति नहीं हैं जो इस प्रकार की गतिविधियों को करते हैं।

Stop Rape Quotes in Hindi

लुटी है एक बेटी, तो लुटा सम्मान सबका है.
लुटेरा है अगर आज़ाद, तो अपमान सबका है
बनो इंसान पहले छोड़कर तुम, बात मज़हब की
लड़ो मिलकर दरिंदो से, ये हिन्दोस्तान हम सबका हैं

लुटी हुई अस्मत से तुम उसका हाल पूछते हो,
जिन्दा लाश को हर अहसास बुरा लगता है.

वो अपना हाथ भी उठाती है,
जोर से आवाज भी लगाती है,
पुरूषों के इस समाज में आज भी
उसकी आवाज दबा दी जाती है.

जिन अपराधियों को कलम की बातें समझ में न आयें,
उनका सिर कलम करके समझाया जाना चाहिए.

Stop Rape Status in Hindi

मर्दानगी मुझे कहीं अब सच्ची नही दिखती,
वो फूल की कली उन्हें कच्ची नही दिखती,
दरिंदो को बेटियां किसी की बच्ची नही दिखती,
कफ़न में लिपटी कोई परी अच्छी नही दिखती।

भारत की बदलती राजनीति में कुछ तो नया होना चाहिए,
बलात्कारी को रोक न सके उस क़ानून को बदल देना चाहिए.

एहतियात की कितनी भी ऊँची हो दीवार,
फर्क ही नही पड़ता जब सोच ही हो बीमार.

इंसान के अंदर इंसानियत बची नही,
सुरक्षित इस दुनिया में कोई बच्ची नही.

Stop Rape Shayari in Hindi

शायद उस दिन ताला टूटे संविधान की पेटी का
जिस दिन जिस्म निचोड़ा जाएगा किसी मंत्री की बेटी का

स्याही सूख नही पाती है अखबारों की,
नई खबर आ जाती है बलात्कारों की.

उन वहशी नजरों से वो पर्दा बेहिसाब करती है,
वो मुसलमान नही है फिर भी हिजाब करती है.

बलात्कार जैसे अपराधों को रोकने के लिए
हर प्रकार के छोटे और बड़े उपायों को
अमल में लाना चाहिए ताकि समाज में सुधार हो.

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कविता 2021 | Poem on International Day of the Girl Child in Hindi

Stop Rape Now Quotes Shayari Status Slogans Poster Images in Hindi for Whatsapp Facebook Instagram Twitter | बलात्कार (Balatkariyo) पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिंदी में

बलात्कार (Balatkariyo) पर शायरी

एक बार मोमबत्ती की जगह
रेपिस्ट को जलाकर तो देखो
शायद रेप कम हो जायें!
हर बार बेटियां हीं जलें जरूरी तो नहीं

बलात्कार कभी छोटे कपड़ो की वजह से नही,
बल्कि छोटी सोच की वजह से होता है.

खुदा को अपनी बनावट पर शक हुआ,
बनाया था इंसान वो हैवान कब हुआ.

फिर एक गुड़िया वहशी नजरों की हो गई शिकार,
फिर देश, समाज और इंसानियत हो गई शर्मसार.

बलात्कार (Balatkariyo) पर स्टेटस

कैसे रोका जायेगा इन बढ़ते बलात्कारों को,
यह सोचना होगा सत्ता में बैठी सरकारों को.

भगवान को मन्दिर में नही मन में बसाओ,
ताकि आँगन में गुड़िया बिना डर के सुरक्षित खेल सके.

युग कोई भी हो जलना तो हमेशा सीता को ही पड़ा है,
इंसानों का समाज तो सिर्फ खामोश, मूक, मौन खड़ा है.

बलत्कार जैसे अपराधों की कड़ी सजा क्या हो सकती है?
इन नीच अपराधियों को सुधारने की दवा क्या हो सकती है?

बलात्कार (Balatkariyo) पर कोट्स

जो बच्ची नवरात्रि में पूजी जाती है,
उसकी अस्मिता लूटी जाती है,
राजनीति की रोटियाँ सेकी जाती है,
गरीब को न्याय मिलने में देरी की जाती है.

लड़कियों के जिस्म को तो कपड़ो से ढका जाएगा,
तुम ये बताओ उन हैवानो की सोच में परिवर्तन कैसे आएगा.

शेरो की शहर में गीदड़ो का शासन है,
कन्हैया का भेष बनाकर बैठा दुशासन है.

अकाल अगर अनाज का हो तो
केवल मानव मरता है किन्तु
अकाल अगर संस्कारों का हो तो
मानवता ही मर जाती है.

लुटेरा है अगर आजाद तो अपमान सबका है,
लुटी है एक बेटी, तो लुटा सम्मान सबका है,
बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मजहब की
लड़ो मिलकर दरिंदों से ये हिन्दुस्तान सबका है.

नारी का जब और जिसने अपमान किया है,
उसका सर्वनाश निश्चित हो गया है.
चाहे रावण को देख लो, चाहे कौरव को देख लो,
अपने ज्ञान चक्षु को खोलकर कुछ सीख लो.

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्लोगन 2021 | International Day of the Girl Child Quotes in Hindi

Stop Rape Now Quotes Shayari Status Slogans Poster Images in Hindi for Whatsapp Facebook Instagram Twitter | बलात्कार (Balatkariyo) पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिंदी में

आज आप इस लेख में बलात्कार व्हाट्सएप की स्टेटस भी देख सकते हैं जिसे आप अपने व्हाट्सएप खाते में लागू कर सकते हैं। कई बार हम यह भी देख सकते हैं कि पुलिस भी इस प्रकार के मामलों में शामिल होती है और यह पूरे देश के लिए और पूरी दुनिया के लिए बहुत शर्म वाली बात होती है। अंत में हम यह कहना चाहते हैं कि अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अधिक से अधिक लाइक, शेयर और कमेंट करें। हम आपको बताना चाहते हैं कि इसके साथ हम आपके साथ एक सामाजिक संदेश भी साझा कर रहे हैं। जय हिंद।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर निबंध 2021 | Essay on International Day of the Girl Child in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here