Home भारत पहले ओडिशा अब गुजरात मे पिता ने ढोई कन्धों पर अपने बेटे...

पहले ओडिशा अब गुजरात मे पिता ने ढोई कन्धों पर अपने बेटे लाश

पहले ओडिशा अब गुजरात मे पिता ने ढोई कन्धों पर अपने बेटे लाशगुजरात में डांग जिले के वघाई में एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण एक पिता के द्वारा अपने बेटे के शव को कंधे पर ढोने की खबर के बाद गुजरात सरकार तुरंत हरकत में आयी और आनन-फानन सरकार ने परिवार को मदद मुहैया कराई।

cats

यह घटना तब सामने आयी जब सोशल मीडिया पर अपने बेटे का शव कंधे पर लिए एक आदिवासी व्यक्ति की तस्वीर फैल गयी। खबर यह थी कि वघाई के सरकारी अस्पताल ने इस व्यक्ति के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करने से इनकार कर दिया था।

उसने कहा कि वघाई में मजदूर का काम करने वाले केशु पांचरा अपने बीमार 12 वर्षीय बेटे मिनेष को शहर के सरकारी अस्पताल में ले गए। यह परिवार जनजाति बहुल दाहोद का रहने वाला है। डॉक्टरों ने बच्चे को अस्पताल लाये जाने पर मृत घोषित कर दिया।

सरकारी बयान के अनुसार अस्तपाल के पास शव वाहन नहीं है और केशु निजी वाहन का इंतजाम नहीं कर पाए। इसलिए, उन्होंने खुद ही शव ले जाने की अनुमति मांगी। बयान के अनुसार केशु ने डॉक्टर से कहा कि चूंकि वह पास में ही रहते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें शव ले जाते हुए देखा और इस तरह गुमराह करने वाली खबर सामने आयी।

डांग के जिलाधिकारी ने तब वघई के तालुका मामलतदार से परिवार में जाने और उसे सभी संभव सहायता देने को कहा। अधिकारियों ने शव को अंतिम संस्कार के वास्ते परिवार के गांव दाहोद जिले में ले जाने के लिए वाहन का इंतजाम कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here