श्रीनगर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह के दौरान कुछ छात्र राष्ट्रगान का अपमान करते दिखे, देखे वीडियो- भारत के ताज जम्मू-कश्मीर में आए दिन कुछ ना कुछ होता ही रहता है जो सुर्खियां बटोरता रहता है| जम्मू-कश्मीर आजादी के समय से विवादों में रहा है| इस राज्य में विवा खत्म होने का नाम ही नहीं लेते| अब ताजा मामला श्रीनगर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी से सामने आया है, जहां पर यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने राष्ट्रगान का अपमान किया है| इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ है, जिसे नीचे देख सकते है|
यह घटना श्रीनगर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह के समय राष्ट्रगान के अपमान की है| दीक्षांत समारोह में राष्ट्रगान चालू होने के बाद कुछ छात्र अपनी कुर्सी पर बैठे नजर आए| कुछ छात्रों ने इस दौरान अपमान करने वाले छात्रों का वीडियो भी बनाया जिसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है| इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है की कुछ छात्र राष्ट्रगान के शुरू होने के बाद भी उसके सम्मान में खड़े नहीं हुए|
यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट में हो सकता बड़ा बदलाव, UPI में आएँगे नए फीचर और अपडेट
गृह मंत्रालय ने इस राष्ट्रगान के बजने पर उसका सम्मान करने और उसके सम्मान में अपनी जगह पर खड़े दिशा निर्देश जारी किया है| लेकिन श्रीनगर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों को क्यों इसका अपमान करना अच्छा लगा|
कुछ समय पहले ही सिनेमाघरों में फिल्म के शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाना और सभी को उसके सम्मान में खड़ा होना अनिवार्य किया। लेकिन सरकार के इस फैसले का काफी विरोध हुआ| लेकिन वह बात इस घटना से अलग है|
#WATCH Some students of Sher-e-Kashmir University stay seated during the Indian national anthem at convocation ceremony (4.07.18) pic.twitter.com/HU6f9otQiH
— ANI (@ANI) July 5, 2018
कश्मीर में कई ऐसे लोग पाए गए है जो भारत विरोधी कार्यवाही में संलिप्त रहे है| अक्सर देखा गया है की आतंकियों के जनाजे में कई युवा भारत विरोधी नारे लगाते देखे गए है| जब भारतीय सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों को मार गिराया था तब कुछ संगठनों ने श्रीनगर के लाल चौक पर इक्कठा होकर इस कार्यवाही का विरोध किया था|