शोक संदेश 2021 | Shok Sandesh in Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके साथ शोक संदेश शेयर कर रहे है| शोक संदेश का इस्तेमाल कई बार हमे ना चाहते हुए भी करना पड़ जाता है| शोक संदेश उन्हें भेजे जाते है जिनके घर में किसी की मृत्यु हो जाती है और हम उनके पास चाहकर भी उस दुःख की घड़ी में साथ नहीं होते| ऐसे समय में आपको अपने करीबी को शोक संदेश भेजकर उन्हें अपने होने का एहसास दिलाए और उन्हें इस संदेश के साथ सात्वना दें| सोशल मीडिया के जमाने में शोक संदेश भेजकर दुःख प्रकट करने का एक अलग ही ट्रेंड चला है जिसे आप यूज़ कर सकते है| यह काफी सही भी है| कयोंकि कई बार हम ऐसे समय में अपनों से काफी दूर होते है और शोक संदेश भेजकर ही अपने होने का अहसास करवा सकते है| सुषमा स्वराज का निधन
शोक संदेश
इन आँसुओं को बह लेने दीजिये
दर्द में ये दवा का काम करते हैं
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं ..
*****
है आसमां को हसरतें हौसले आज़माने की
मुमकिन है की तुम खुद को कभी तनहा पाओ
याद बस यह रखना कि
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये ..
******
Shok Sandesh
ज़िन्दगी में खुशियाँ रहें
हर शख़्स की यही कोशिश होती है
कौन कहता है कोई अपना दूर जाए
वक़्त से सबको शिकायत रहती है ..
******
श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज
कुर्बानियां ज़ाया ना होंगी
उमर फयाज और रमज़ान की
चंद कुत्ते इन्हें मार कर यह ना सोचें
कि वो शेर हो गए हैं ..
*****
समझ-आना और समझाना मुश्किल है
नेक बन्दों की ज़रुरत ख़ुदा को भी है ..
*****
यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं..
*****
अंकलजी के जाने का दुःख जितना आपको है
उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं ..
उम्मीद करते है की आपको विशेष तौर से शोक सभा पर लिखी गई यह पोस्ट पसंद आई होगी| अगर किसी वजह से शोक सभा में नहीं पहुँच पाए तो ऊपर दिए गए शोक सभा संदेश को भेजकर अपनी उपस्तिथि का अहसास करवाये। धन्यवाद!!