Home भारत 16वें दिन भी बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए! आपके शहर में पेट्रोल-डीजल...

16वें दिन भी बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए! आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के प्राइस के बारे में

16वें दिन भी बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए! आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के प्राइस के बारे में: कच्चे तेल के प्राइस में कमी होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है| आज लगातार 16वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हो गई| दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 78.43 रुपये है| वही भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव आज 86.24 रु प्रति लीटर पर पहुँच गया है|

16वें दिन भी बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए! आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के प्राइस के बारे में

डायनमिक प्राइसिंग सिस्टम को 14 मई को दोबारा अमल में लाए जाने के बाद से रोजाना के आधार पर पेट्रोल और डीजल के दामों में संशोधन हो रहा है।

इंडियन ऑयल लिमिटेड (आईओएल) की ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबिक आज पेट्रोल के प्राइस कुछ इस प्रकार है- दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपये 43 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता में 81 रुपये 06 पैसे, मुंबई में 86 रुपये 24 पैसे, चेन्नई में 81 रुपये 43 पैसे प्रति लीटर और लखनऊ में 78 रुपये 82 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

आरबीआई के इतिहास में पहली बार सीएफओ की नियुक्ति, सुधा बालाकृष्णन बनी पहली CFO

वही डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 69 रुपये 31 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता में 71 रुपये 86 पैसे, मुंबई में 73 रुपये 79 पैसे और चेन्नई में 73 रुपये 18 पैसे प्रति लीटर की दर से मिलेगा|

पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर यह तर्क दिया जा रहा है की घरेलू बाजार में तेल की कीमत इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल की कितम से तय होती है जो इस समय काफी ज्यादा है| कच्चे तेल के दाम बढ़ने से उसका आयात महंगा हो गया है| हालांकि पिछले सप्ताह से अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के प्राइस में 4 से 5 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है| आपको बता दें की इस समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 76 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है।

बीएसएनएल के साथ मिलकर पतंजलि ने लांच की सिम, 144 रूपये में इतना डेटा मिलेगा

कच्चे तेल के दामों के गिरावट आने से यह उम्मीद जताई जा रही है की जल्द ही पेट्रोल-डीजल के बढे भाव से राहत मिल सकती है| ओपेक संगठन-रूस के बाद अमेरिकी आपूर्ति बढ़ने से गिरावट और तेज आशंका है| कच्चे तेल की कीमत में 5.5 फीसदी की गिरावट आई है। अब इस गिरावट के बाद कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल हो गया है|

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम इस मामले को लेकर काफी संवेदनशील हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी, डॉलर और रुपये के अनुपात में उतार-चढ़ाव के साथ कुछ कर मुद्दे भी तेल की कीमतों से जुड़े हैं। सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़ने के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का दीर्घकालीन हल ढूंढने को लेकर एक समग्र रणनीति अपनाने की योजना बनाने की निति पर काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here