जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, हिजबुल का टॉप कमांडर्स के मारे जाने की खबर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आंतकियो के बीच मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है| मारे गए दोनों ही आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के बताए जा रहे है, जिसमें से एक बुरहान वाणी का साथी बताया जा रहा है| बुरहान वाणी वही आतंकी है जिसे सुरक्षा बलों ने जून 2016 में एक मुठभेड़ के दौरान मौत के घाट उतारा था और इस इस घटना के बाद से घाटी में काफी हिंसा हुई थी| बुरहान के मारे जाने के बाद घाटी में आतंकी घटना ने रफ़्तार भी पकड़ी थी|
बता दें की सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में हुई| सुरक्षा बलों को मिली ख़ुफ़िया इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने इस इलाके में तलाशी अभियान शुर कर दिया और ऐसी बीच आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी| जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग कर दी| इस मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है| इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ है|
#UPDATE Shopian encounter: Two more terrorists killed, weapons and warlike stores recovered; Operation underway. https://t.co/2zKAd9rtgs
— ANI (@ANI) May 3, 2019
Jammu & Kashmir: One terrorist killed in Shopian encounter, search operation underway. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/F0apAXgv42
— ANI (@ANI) May 3, 2019
Cyclone Fani Live Updates: चक्रवाती तूफान फानी ने ओडिशा में दी दस्तक, राहत-बचाव की टीमें हाईअलर्ट
इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान तारिक मौलवी उर्फ मुफ्ती वकास और लतीफ टाइगर के रूप में हुई है| टाइगर बुरहान वाणी का साथी रहा है| इस मुठभेड़ में मारे जाने पर फ़िलहाल आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं गई है| सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है| इस इलाके में अब भी दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है|