Home भारत गुजरात: वायुसेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश, एयर कॉमोडोर संजय चौहान की...

गुजरात: वायुसेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश, एयर कॉमोडोर संजय चौहान की मौत

गुजरात: वायुसेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश, एयर कॉमोडोर संजय चौहान की मौत: आज सुबह वायुसेना का जगुआर कच्छ के मुंदड़ा के पास क्रैश हो गया| इस हादसे में एक पायलट की मौत की खबर है| बता दें की यह एयरक्राफ्ट रूटीन ट्रेनिंग पर था| इस जगुआर ने जामनगर से उड़ान भरी थी| लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं| उन्‍होंने बताया कि जगुआर एयरक्राफ्ट ने सुबह 10.30 बजे जमानगर से उड़ान भरी थी|

गुजरात: वायुसेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश, एयर कॉमोडोर संजय चौहान की मौत

सूत्रों से जानकारी मिली है की विमान अपने नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था और वह सुबह करीब साढ़े दस बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ| बता दें की इस घटना में पायलट एयर कमांडर संजय चौहान की मौत हो गई है| इस घटना के बारे पता लगाने के लिए वायुसेना मुख्यालय ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के निर्देश दे दिए है| गुजरात में एक अधिकारी ने कहा, ‘नियमित उड़ान पर निकला विमान बरेजा गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया| ’स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान का मलबा गांव के बाहरी इलाके में दूर दूर तक बिखर गया|

बिहार की कल्‍पना कुमारी ने किया नीट परीक्षा 2018 में टॉप, 720 में से इतने अंक प्राप्त किए

 

आपको यद् दिला दें की भारतीय वायुसेना का जगुआर ट्रेनर एयरक्राफ्ट 3 अक्टूबर 2016 को राजस्थान के पोखरण के पास हादसे का शिकार हो गया था| जिसमें दोनों पायलट की जान बच गई थी| बता दें की भारत ने 80 के दशक में दो स्कावड्रन जगुआर बिट्रेन से खरीदे गए थे| डबल इंजन वाले इस लड़ाकू विमान को कुछ समय पहले अपग्रेड किया गया था| यह एयरक्राफ्ट दुश्मन के इलाके में घुसकर अंदर तक मार करने में सक्षम है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here