Home भारत यूपी में BSP की जगह BJP को गलती से वोट देने पर...

यूपी में BSP की जगह BJP को गलती से वोट देने पर एक शख्स ने काटी अपनी उंगली

यूपी में BSP की जगह BJP को गलती से वोट देने पर एक शख्स ने काटी अपनी उंगली: ऐसा कोई इंसान नहीं जिसने अपने जीवन में गलती न की हो | कई बार हम ग़लतफहमी में ना चाहते हुए कोई गलत काम कर बैठते है| जिसकी वजह से हमें कई नुकसान की भी उठाना पड़ता है| कुछ ऐसा ही वाकया उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है| जहां एक व्यक्ति ने लोकसभा चुनाव में बीएसपी की जगह गलती से बीजेपी को वोट दे दिया| अपनी इस गलती से बीएसपी समर्थक इतना निराश हुआ की उसने अपनी उंगली को ही काट दिया|

यूपी में BSP की जगह BJP को गलती से वोट देने पर एक शख्स ने काटी अपनी उंगली

जिस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया वो मायावती की पार्टी बीएसपी का समर्थक है और जिसकी पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है| न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पवन ने कहा, “मैंने हाथी के बजाए गलती से कमल के निशान वाला बटन दबा दिया था. इस गलती के लिए मैंने अपनी अंगुली काट दी.”

पवन कुमार बुलंदशहर के एक गांव में रहता है और व्हे आम चुनाव में बीएसपी के उम्मीदवार योगेश वर्मा को वोट देना चाह रहा था लेकिन गलती से उसने बीजेपी के कैंडिडेट भोला सिंह को वोट दे दिया|

इस मामले की एक वीडियो ही सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रही है| जिसमें एक व्यक्ति कुर्सी बैठे शख्‍स की तर्जनी अंगुली पर पट्टी बंधी हुई है. जब उनसे पूछा गया कि क्‍या उन्‍होंने किसी दबाव में बीजेपी को वोट दिया तो उन्‍होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया|

लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव में यूपी की 80 सीटों में से 8 सीटों पर गुरुवार कल को वोट डालें गए थे| इन आठ सीटों में एक बुलंदशहर की सीट भी थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here