Home सुर्खियां कानपुर के पास ‘पूर्वा एक्सप्रेस’ के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, कई...

कानपुर के पास ‘पूर्वा एक्सप्रेस’ के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, कई लोग घायल

Poorva Express Accident latest News, Rail Helpling Number: हावड़ा से राजधानी दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डब्बे पटरी से उतर गए| यह घटना शुक्रवार बीती रात करीब 1 बजे हुई| पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-12303 हावड़ा से नई दिल्ली जा रही थी और तभी कानपुर के नजदीक रूमा गांव के पास पहुंचने पर ट्रैन के डिब्बे पटरी से उतर गए| इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है| इस घटना की जानकारी मिलने पर डीएम, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर हादसे की पूरी स्तिथि का जायजा लिया| रेल दुर्घटना में घायल लोगों का नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी है|

कानपुर के पास 'पूर्वा एक्सप्रेस' के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, कई लोग घायल

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है| यात्रियों के परिजन इन नम्बरों पर कॉल करके अपने परिजनों के बारे में जानकारी जुटा सकते है| हावड़ा (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660। राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है| पूर्वा एक्सप्रेस रेल हादसे के राहत बचाव कार्य ने 45 लोगों को लगाया गया है| खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी जारी है| इस दुर्घटना की वजह का पता नहीं चल सका है| रेलवे के अनुसार इस घटना में गंभीर रूप से कोई यात्री घायल नहीं हुआ है|


इस दुर्घटना के बाद रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है| ‘ट्रेन हादसे के समय 900 यात्री उसमें यात्रा कर रहे थे। तीन लोगों के घायल होने की खबर है जिसमें से दो लोगों को हल्की चोटें हैं जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।’ रेलवे विभाग ने बताया है की इस हादसे के बाद दिल्ली से हावड़ा के बीच रेल लाइन को बंद कर दिया गया और राहत बचाव का काम जारी है| श्याम 4 बजे तक इस रूट को खोल दिया जाएगा|

बयान में कहा गया है कि अनेक ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जा रहा है साथ ही अनेक ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। यात्रियों को कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन लाया गया जहां से उन्हें सुबह 5.45 बजे विशेष रेलगाड़ी से नयी दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

कानपुर के डीएम विश्वास पतं ने बताया, ‘यात्रियों को कानपुर सेंट्रल तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है। रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को कानपुर से दिल्ली ले जाने के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था कर रहे हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here