Home भारत असम: गोमांस बेचने के शक में भीड़ ने मुस्लिम बुजुर्ग को पीटा,...

असम: गोमांस बेचने के शक में भीड़ ने मुस्लिम बुजुर्ग को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

असम: गोमांस बेचने के शक में भीड़ ने मुस्लिम बुजुर्ग को पीटा, वीडियो हुआ वायरल असम राज्य के विश्वनाथ जिले में गोमांस बेचने के शक में भीड़ ने एक मुस्लिम बुजुर्ग आदमी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है| इस घटना भी सामने आया है| जिसमें बुजुर्ग आदमी घुटनों के बल बैठकर भीड़ से खुद को छोड़ने की मांग का रहा है| इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और उसने इस घटना की जाँच शुरू कर दी है| इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग आदमी का नाम शौकत अली है जिसकी उम्र 68 वर्ष है, जिसके साथ सड़क पर भीड़ मारपीट कर रही है| यही नहीं स्थानीय लोगों ने उसे सुअर का मीट भी खिलाया| इस व्यक्ति का फिलहाल सरकारी अस्पातल में इलाज चल रहा है|

असम: गोमांस बेचने के शक में भीड़ ने मुस्लिम बुजुर्ग को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

पुलिस के अनुसार इस मामले में 2 एफआईआर दर्ज की गई है| इसमें से एक एफआईआर शौकत अली के भाई ने दर्ज करवाई है| पुलिस ने केस रजिस्टर कर जाँच शुरू कर दी है| वीडियो में दिखने वाले सभी लोगों की तलाश जारी है| सूत्रों ने बताया कि शौकत अली से भीड़ ने पूछा कि क्या उसके पास गोमांस बेचने का लाइसेंस है? वीडियो में देखा जा सकता है भीड़ में एक व्यक्ति शौकत अली से पूछता है कि ‘क्या तुम बांग्लादेशी हो? क्या तुम्हारा नाम एनआरसी में है?’

शौकत अली को चोटें आईं और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। भीड़ ने साप्ताहिक बाजार के प्रबंधक के साथ भी दुर्व्यवहार किया।

घटना पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जो महसूस करते हैं कि पिछले पांच वर्षों में लिंचिंग की संख्या के कारण वे निराश हैं। मैं नहीं हूं, प्रत्येक वीडियो मुझे प्रभावित करता है और मुझे दुखी करता है। यह अप्रासंगिक है कि असम में गोमांस वैध है, भारत के हर हिस्से में एक निर्दोष बूढ़े व्यक्ति को पीटना अवैध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here