Home हेल्थ Top 5 Health Tracking Device Review in Hindi – हेल्थ ट्रैकिंग के...

Top 5 Health Tracking Device Review in Hindi – हेल्थ ट्रैकिंग के लिए बहुत जरूरी हैं ये पांच डिवाइस, जाने सम्पूर्ण ज्ञान

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको कुछ हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपनी हेल्थ को अच्छे से ट्रैक कर सकते है। यहाँ पर आज हम आपको ऑक्सीमीटर, थर्मोमीटर, ग्लूकोमीटर, बीपी ट्रैकिंग मशीन और वेट ट्रैकिंग मशीन इन सभी डिवाइस के बारे में एक एक करके बताने वाले है। इन ट्रैकिंग डिवाइस की मदद से आप अपने ब्लड प्रेशर, वेट, ग्लूकोज लेवल, ऑक्सीजन लेवल और बुखार जैसी तमाम बिमारियो के बारे में हेल्थ ट्रैकिंग कर सकते है। यदि आप काफी ज्यादा बीमार रहते है तो ये हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस आपके काफी काम आने वाले है।

Health Care Tips in Hindi – तला हुआ खाने (Oily Food) के बाद करें ये काम, नहीं होगा सेहत को नुकसान

Top 5 Health Tracking Device (स्वास्थ्य ट्रैकिंग डिवाइस) Review in Hindi Get These 5 Must-Have Health Tracking Devices On Your Home To Check Your Wellness Fea Ture |

Top 5 Health Tracking Device Review in Hindi

आज की हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस की मदद से आप पहले से ही अपने शरीर को लेकर पप्रिकॉशन कर सकते है। इनमे से ज्यादातर डिवाइस कॉम्पैक्ट है और इन्हे आप आसानी से अपने साथ कैर्री कर सकते है। ये सभी डिवाइस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है और ये एक्यूरेट रिजल्ट दिखाते है। आइये इन सभी हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस के बारे में आपको एक एक करके बताते है।

Health Benefits of Apple | Seb khane ke Fayde जानिए, सेब खाने के 10 फायदे

Accu-Chek Glucometer

सबसे पहले आपको ग्लूकोमीटर के बारे में बताते है। यह एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले ग्लूकोमीटर है। इनमे आपको 10 लैंसेट, 10 स्ट्रिप्स और फ्री लांसिंग डिवाइस सुविधाएं दी जा रही है। इस मशीन से आप एक्यूरेट ब्लड शुगर लेवल चेक कर सकते है। ग्राहक के तरफ से 4.5 स्टार की रेटिंग दी गयी है। इस मशीन की मदद से ब्लड शुगर लेवल चेक करना काफी ज्यादा आसान है।

Actofit Body Fat Analyser

यह एक कम्पलीट फैट एनालाइजर मशीन है जोकि बॉडी वेट के साथ साथ मेटाबॉलिक एज, बॉडी फैट, मसल मास और बॉडी वाटर परसेंट रिपोर्ट भी एक्यूरेट बता सकती है। बेसल मेटाबॉलिक रेट और इंडेक्स भी बताने में काफी ज्यादा मदद करती है। इसमें मल्टी यूजर डाटा सुविधा दी गयी है जिसमे आप 16 लोगो का डाटा सेव कर सकते है। आपके पूरे फैमिली के कम्पलीट चेक अप का ये सबसे बेहतरीन और बेस्ट ऑप्शन है।

Vandelay xiTix Infrared Thermometer

यह एक इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी वाला थर्मामीटर है। इसकी मदद से आप बिना पेशेंट के कॉन्टेक्ट में आये उसका बुखार नाप सकते है। यह काफी सही टेम्परेचर बताता है। दो इंच की दुरी से ही आप मरीज का तापमान नाप सकते है। इसमें एलईडी डिस्प्ले दिया गया है जिसमे आप मरीज का तापमान आसानी से देख सकते है।

Vandelay Pulse Oximeter Fingertip

कोरोना वायरस में लोगो को ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से लोगो को काफी ज्यादा मुश्किल का सामना करना पद। इसलिए अब पल्स ऑक्सीमीटर भी काफी ज्यादा जरुरी हो गया है। इसकी मदद से आप पल्स रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल को काफी अच्छे से ट्रैक कर सकते है। यह मात्र दस सेकंड में पल्स रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल की सटीक जानकारी दे देता है।

Automatic Digital Blood Pressure Monitor

इस मशीन की मदद से आप बड़े ही आसानी से किसी का भी ब्लड प्रेशर चेक कर सकते है। इस डिवाइस की मदद से किसी का भी इररेगुलर पल्स और हार्टबीट आसानी से चेक कर सकते है। यह कुछ ही सेकंड में सटीक रिजल्ट बता सकता है।

10 Health Benefits of Tomatoes – टमाटर खाने के फायदे हिंदी में पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here