Home हेल्थ Coronavirus kab khatam Hoga | जानिए कब खत्म होगा कोरोना वायरस

Coronavirus kab khatam Hoga | जानिए कब खत्म होगा कोरोना वायरस

When Will Coronavirus End (जानिए कब खत्म होगा कोरोना वायरस): नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कोरोना वायरस से बचाव बारे में की कैसे आप इस खतरनाक वायरस से अपनी और अपने परिवार की रक्षा कर सकते हैं। क्यूंकि यह वायरस अब तक कई लोगो को अपनी चपेट में ले चूका है। इसीलिए लोगों के मन में इस खतरनाक वायरस को लेकर बहुत डर बैठा हुआ है। पहले जान लेते हैं की इस वायरस की शुरुवात कैसे हुई।

इसे भी पढ़े:How to Stop Coronavirus Caller Tune? कैसे बंद करें कोरोनावायरस वाला कॉलर ट्यून?

Corona Virus in Delhi & China कोरोना वायरस Symptoms Treatment क्या गर्मी में खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस When Will Coronavirus (COVID-19) End WHO Latest Update Report
Coronavirus khatam kab Hoga

क्या गर्मी में खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस

दोस्तों जैसा की कई न्यूज़ चैनल्स पर बहुत समय से कोरोना वायरस के बारे में बताया जा रहा है की रोज़ाना कितनी बड़ी तादात में लोग इस वायरस से प्रभावित हो रहे हैं। दोस्तों बात है दिसंबर 2019 की जब ये वायरस चीन में स्तिथ नमक शहर वुहान में पहली बार पाया गया था। चीन में इस वायरस के चलते अब तक कई हज़ारो जाने जा चुकी हैं और अब ये वायरस चीन के साथ साथ लगभग 70 और देशो को अपना शिकार बना चूका है। भारत में भी इस वायरस के चलते कई जाने जा चुकी हैं और सैकड़ो लोग अभी भी िफ़ बीमारी से झुंझ रहे हैं।

इसे भी पढ़े:Coronavirus (COVID-19) Live Update: कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए और सावधानियां

क्यूंकि भारत में भी इस खतरनाक वायरस के कई मरीज़ सामने आएं हैं। इसीलिए भारत में कई सारे स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल भी बंद किये जा चुके हैं। यह भारत साकार द्वारा एक बहुत ही अच्छा कदम बढ़ाया गया है। इससे लोग भारी मात्रा में एक दुसरे के करीब नहीं आयंगे जिससे इस वायरस को फैलने से कई हद तक रोका जा सकेगा। भारत के साथ साथ और भी कई देशो ने इस वायरस को फैलने से रोकने का प्रयास किया है। जैसे की ऑट्रेलिया और सिंगापूर ने चीनी यात्रियों को अपने देश में बन केर दिया है। ताकि उनके देश में इस वायरस को फैलने से रोका जाए। चीन के अलावा इटली में इस वायरस से पीड़ित लोगो की संख्या बढ़ती हुई नज़र आई है। हलाकि पूरी दुनिया में 90 प्रतिशत मामले चीन में स्तिथ वुहान से ही पाय गए हैं जहाँ से कोरोना वाइरस की शुरुवात हुई थी। अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएं। ऐसी और भी ज़रूरी जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े रहें।

जहां कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब बन गया है, वहीं ये भी दावा किया जा रहा है कि गर्मियों का मौसम आते ही कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा क्योंकि वायरस ज्यादा तापमान में कमजोर हो जाते हैं।

इसे भी पढ़े:Corona Virus Treatment By Alcohol: शराब बचा सकती है आपकी जान ? जाने पूरा सच

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here