Home हेल्थ Coronavirus (COVID-19) Live Update: कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए और सावधानियां

Coronavirus (COVID-19) Live Update: कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए और सावधानियां

Coronavirus Live Update: कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में अपना हाहाकार मचा रखा है, लेकिन अब भारत में भी क्रोना वायरस नेम अपनी दस्तक दे दि है। दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोनावायरस से संक्रमित लोक पाएंगे जिनका इलाज किया जा रहा है। सभी देश के लिए कोरोना वायरस बीमारी चिंता का विषय बन चुका है। इस बीमारी से अभी तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। यह वायरस हर दिन अपना विकराल रूप ले रहा है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है की “अब तक भारत में कोरोना वायरस के 28 मामले सामने आ चुके हैं” भारत में कोरोनावायरस का पहला मामला जयपुर से सामने आया था, इसके बाद दिल्ली, तेलंगाना, और केरल से भी कुछ कोरोना वायरस के मामले सामने आये है। सभी मरीजों को डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है।

Coronavirus Affected Holi: नरेंद्र मोदी, अमित शाह, केजरीवाल नहीं होंगे किसी होली समारोह में शामिल

Coronavirus (COVID-19) Live Update: कोरोना वायरस से जुड़े कुछ Question and Answer? Corona-virus Se Kese Bacha jaye Disease Symptoms Precaution Tips Medicine Treatment

कोरोना वायरस की चलते हैं पूरे विश्व भर में अभी तक 3000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, कोरोना वायरस से मरने वालों की सबसे अधिक संख्या चीन में है। इस बीमारी का सबसे पहला मामला चीन के होन्ग शहर से आया था। लेकिन हाल ही में भारत में भी इस बीमारी से संक्रमित कुछ मरीज पाएंगे हैं, जिसकी बाद से भारत सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत के लोगों के मन में इस बीमारी को लेकर कई सवाल झन में उछाल मार रहे है। आइये इन सवालों के जवाब जानते हैं।

Corona Virus Treatment By Alcohol: शराब बचा सकती है आपकी जान ? जाने पूरा सच

कोरोना वायरस से जुड़े कुछ सवाल ?

  • Q कोरोनावायरस कैसे फैलता है ?
  • A कोरोना वायरस एक दूसरे से संपर्क में आने से फैलता है !
  • Q कोरोना वायरस के पता चलने के बाद क्या करना चाहिए?
  • A कोरोना वायरस के पता चलने के बाद लोगों से दूरी बनानी चाहिए, डॉ भी संक्रमित मरीजों को लोगों से दूर             रखते हैं !
  • Q कोरोना वायरस से बच्चों को ज्यादा खतरा है ?
  • A कोरोना वायरस आमतौर पर बच्चों को प्रभावित नहीं करता है !
  • Q कोरोना वायरस किस उम्र के लोगों पर ज्यादा असर करता है ?
  • A कोरोना वायरस का बुजुर्ग लोगों पर सबसे अधिक असर होता है !
  • Q कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर कहा देखा जा रहा है ?
  • A कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर शायरी इलाकों में देखा जा रहा है, गांव-देहात में कोरोना वायरस के           फैलने की आशंका कम ही है !
  • Q कोरोना वायरस का मौसम पर क्या असर पड़ेगा ?
  • A जैसे-जैसे तापमान बढ़ने लगेगा कोरोना वायरस का ख़तरा कम होता रहेगा।
  • Q कोरोना वायरस का इलाज मौजूद है ?
  • A कोरोना वायरस का इलाज मौजूद नहीं है, लेकिन समय पर सही फैसले लेने पर आप इस बीमारी से बच               सकते हैं !
  • Q कोरोना वायरस का मौसम पर क्या असर पड़ेगा ?
  • A जैसे-जैसे तापमान बढ़ने लगेगा कोरोना वायरस का ख़तरा कम होता रहेगा!

Whats is Novel Coronavirus in Hindi: नोवेल कोरोना वायरस क्या है? कैसे फैलता है? इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here