Home मनोरंजन Har Kisse Ke Hisse Kaamyaab Movie Review in Hindi: स्टारिंग कास्ट रेटिंग...

Har Kisse Ke Hisse Kaamyaab Movie Review in Hindi: स्टारिंग कास्ट रेटिंग फिल्म के बारे में

Har Kisse Ke Hisse Kaamyaab Movie Review in Hindi: आज हम आपको बताने वाले हैं हिंदी सिनेमा की अपकमिंग फिल्म ‘हर किस्से के हिस्से कामयाब’ के बारे में। आजहम इस आर्टिकल में आपको इस फिल्म के कास्ट, डायरेक्टर, प्रोडयूसर और गानो के बारे में बतायंगे। इस फिल्म केडायरेक्टर और राइटर हैं नेशनल अवार्ड से सम्मानित हार्दिक मेहता और प्रोड्यूसर की बात करें तो इस फिल्म को 3 लोगों ने प्रोड्यूस किया है जिनके नाम है गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा। अब बात करते हैं फिल्म के स्टेरिंग कास्ट के बारे में, फिल्म ‘हर किस्से के हिस्से कामयाब’ में लीड रोले में आपको संजय मिश्रा और दीपक दोब्रियल दिखाई देंगे। अब बात कर फिल्म कामयाब के गानो के बारे में इस फिल्म में कुल 3 गाने हैं (1) Paaon Bhari (2) Sikandar (3) Tim Tim Tim हैं, जिसमें से ‘Tim Tim Tim’ लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, यूट्यूब पे इसको लगभग 19 लाख बार देखा जा चूका है।

Har Kisse Ke Hisse Kaamyaab Film Review in Hindi | Kaamyaab Movie Rating Cast Screen Count Budget Box Office Prediction & Kamai Release Date हर किस्से के हिस्से कामयाब

Kaamyaab Film Rating & Cast

अब बात कर लेते है फिल्म हर किस्से के हिस्से कामयाब “Har Kisi Ke Hisse Kaamyaab” के बजट के बारे में इस फिल्म का बजट लगभग 5 करोड़ तक है। यह फिल्म इंडियन सिनेमा बॉक्स ऑफिस पैर 6 मार्च 2020 को रिलीज़ होगी। यह मूवी रेड चिल्लीस प्रोडक्शन (Red Chillies Production) के बैनर तले बनाई गई है। फिल्म ‘हर किस्से के हिस्से कामयाब’ की शूटिंग 2018 के में ही पूरी हो गई थी। फिल्म ‘हर किस्से के हिस्से कामयाब’ एक सुधीर नामक व्यक्ति की ज़िन्दगी और उसकी कामयाबी के ऊपर आधारित है। जो हिंदी की 80 व 90 से 499 हिंदी फिल्मो में साइड रोल्स किये हैं और वह अपनी 500 वी फिल्म बनाने के लिए किये गए संघर्षों के बारे में है।

फिल्म ‘हर किस्से के हिस्से कामयाब’ को वर्ल्डवाइड लगभग 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जायगा। एडवांस बुकिंग
से मिले आंकड़ों के मुताबिक यह अनुमान लगाया जा रहा है की ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 से 5 करोड़
तक की कमाई कर सकती है। फिल्म में मुख्या भूमिका के रूप में संजय मिश्रा हैं जोकि खासकर अपनी कॉमेडी की
वजह से जाने जाते हैं पर इस फिल्म में उनका ‘सुधीर’ नमक एक अलग रूप दिखाई देगा जो अपने बड़े कलाकार बनने
के सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष करते नज़र आएंगे, यह संजय मिश्रा के लिए भी एक अलग अनुभव रहा होगा हमें
उम्मीद है की उनके चाहने वालो को भी उनका इस फिल्म में निभाया गया किरदार पसंद आएगा मनोरंजन व बॉलीवुड
से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here