Home हेल्थ Coronavirus & Cigarettes: COVID-19 से बचना है तो छोड़ दें सिगरेट पीना,...

Coronavirus & Cigarettes: COVID-19 से बचना है तो छोड़ दें सिगरेट पीना, अधिक जानकारी के लिए पढ़े

Coronavirus & Cigarettes: जैसा की आप सभी को मालूम है इस समय 200 से अधिक देशों में कोरोना वायरस का प्रकोप बरस रहा है। कई ट्रिलियन डॉलर की इकोनामी वाले देश भी आज कोरोना वायरस से बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। कोरोना वायरस की चपेट में कौन आ जाए कौन-कौन ना आए यह कहना बेहद मुश्किल है। लेकिन जो व्यक्ति सिगरेट (Cigarettes) का सेवन करते हैं उनके लिए बेहद गंभीर हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोरोनावायरस धूमपान करने वाले लोगों को बहुत बुरी तरह से चपेट में लेता है। अगर आप भी उन्हीं व्यक्ति में से एक है जो धूमपान करते है और आप कोरोना वायरस से बचना चाहते हैं। तो आपको जल्द ही सिगरेट पीना छोड़ देना चाहिए। कोरोनावायरस और सिगरेट से जुड़े कुछ अध्ययन सामने आया है जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

Coronavirus & Cigarettes The study found no evidence that age or gender has any effect on ACE2 levels in the lung. But in the lungs of people who smoke cigarettes it is produced in huge amounts.
Coronavirus & Cigarettes

डेवलपमेंटल सेल (Developmental Cell) एक पत्रिका है, जिसने यह रिपोर्ट पेश की गई है धूमपान करने वालों को कोविड-19 से गंभीर रूप से संक्रमित होने का खतरा क्यों हो सकता है।  अमेरिका के वैज्ञानिकों ने रिसर्च की और जाना की क्यों कोविड-19 की चपेट में आने वाले मरीज पर इलाज का बेहतर असर नहीं होता है। क्योंकि सिगरेट पीने वाले व्यक्तियों के फेफड़ों में से भारी मात्रा में प्रोटीन एसीई2 निकलता है, जिसकी सहायता से करो ना वायरस कोविड-19 मानव के शरीर में प्रवेश करता है। एसीई2 एक तरह का एंजाइम है जो सिगरेट पीने से उत्पन्न होता है और सांस की नली में भारी मात्रा में उत्पन्न हो जाता है। जिसके चलते कोरोना वायरस का खतरा और अधिक बढ़ जाता है और इलाज करने में काफी दिक्कत होती है इसका असर सीधे तौर पर सांस पर पड़ता है जैसा कि हमने देखा है कोरोनावायरस होने के बाद सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत होती है। यही कारण है कि डॉक्टर सिगरेट पीने के लिए खासा मना कर रहे है।

जैसा की आप सभी को मालूम है धूम्रपान करना वैसे भी सेहत के लिए हानिकारक होता है केवल आपके लिए नहीं आपके आसपास लोगों के लिए भी हानिकारक साबित होता है। और इन दिनों सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे सामने आई है जिसमें कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे सिगरेट ना पिए क्योंकि उन्हें सांस लेने में बहुत दिक्कत होती है। आप उनके दर्द को समझ सकते हैं। अगर आप सिगरेट पीना छोड़ देते हैं तो आपके करो ना वायरस खतरा काफी कम हो सकता है। इसी प्रकार की लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे400 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here