Home टेक Google Chrome M83 अपडेट के प्राइवेसी और सेफ्टी फीचर के बारे में...

Google Chrome M83 अपडेट के प्राइवेसी और सेफ्टी फीचर के बारे में जाने, कैसे करे Update ?

इंटरनेट हमारी जिंदगी में कितना जरूरी हो चुका है यह आप सभी के मालूम है, और इन दिनों इंटरनेट के बिना हमारी जिंदगी कितनी अधूरी है यह आप सोच सकते हैं। जो व्यक्ति डेक्सटॉप पर या फिर लैपटॉप पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं अगर उनके पास इंटरनेट ना हो तो वह कुछ भी ब्राउज नहीं कर सकते। ऑनलाइन पेमेंट करना या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इमेज शेयर करना सभी में इंटरनेट का इस्तेमाल होता है। लेकिन इसी के साथ साथ सिक्योरिटी बहुत जरूरी है। जो पीसी या लैपटॉप यूज करते हैं हमें जरूर ब्राउज़र का इस्तेमाल करते होंगे। वेब ब्राउजर Google Chrome का सुरक्षित होना बहुत जरूरी है, जिसके लिए गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर के लिए एक नया अपडेट M83 रोल आउट करने वाला है। इस फीचर के अपडेट के बाद प्राइवेसी और सेफ्टी की ओर अधिक ध्यान दिया जाएगा और नई फीचर ऐड किए जाएंगे। ताकि यूजेस ब्राउज़र को यूज़ करते समय उनकी प्राइवेसी किसी प्रकार का खतरा ना हो सके।

Know About the Privacy and Safety Features of Google Chrome M83 Update, How to Latest Update Google Chrome M83?, Incognito Mode में भी थर्ड पार्टी कूकीज को ब्लॉक किया जा सकेगा।
Google Chrome M83 Latest Update

Google Chrome M83 अपडेट के साथ हमे इसमें  प्राइवेसी और सेफ्टी फीचर देखने को मिलेगी, लेकिन इसके अलावा हमें नया सेफ्टी चेक टूल भी देखने को मिलेगा। जिसकी सहायता से आप यह सुनिश्चित कर सकेंगे की आपका ब्राउज़र कितना अधिक सुरक्षित है ? Google Chrome M83  अपडेट के बाद आपको सेटिंग वाले ऑप्शन में Auto Fill ऑप्शन के नीचे यह सेफ्टी चेक टूल मिलेगा। जल्दी ही इस पिक्चर को सभी यूजर्स के लिए लांच किया जा सकता है। अभी फिलहाल इसे बेटा वर्जन यानी टेस्टिंग मोड में यूज किया जा रहा है। जल्द ही गूगल कंपनी इसकी आधिकारिक घोषणा कर देगी।

  • Google Chrome M83 अपडेट के बाद आप अपने क्रोम ब्राउजर में अपनी सभी परमिशन को आसानी से मैनेज कर सकेंगे।
  • Incognito Mode में भी थर्ड पार्टी कूकीज को ब्लॉक किया जा सकेगा।
  • क्रोम ब्राउजर में आप कौन से एक्सटेंशन यूज कर रहे हैं यह बड़े आसानी से देखा जा सकेगा और उसे मैनेज किया जा सकेगा।
  • इस अपडेट के बाद आप यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि साइट्स, डाउनलोड्स, मीडिया  इत्यादि सुरक्षित है या फिर नहीं ? जोकिं बेहद खास फीचर है।

कैसे करे Google Chrome M83 अपडेट ?

1 हफ्ते के अंदर Google Chrome M83 अपडेट को राहुल लौट कर दिया जाएगा, जिसके लिए आपको ब्राउज़र की सेटिंग ऑप्शन में जाकर अबाउट क्रोम क्लिक करना होगा, इसके बाद यूजर्स Google Chrome M83 के नए अपडेट को चेक कर सकेंगे, और Google Chrome M83 सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसी प्रकार की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। 400 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here