Home सुर्खियां WHO ने दी चेतावनी – Coronavirus के साथ जीना होगा इंसानो को,...

WHO ने दी चेतावनी – Coronavirus के साथ जीना होगा इंसानो को, कभी खत्म नहीं होगा COVID-19

दिसंबर 2019 से कोरोनावायरस का कहर पुरे विश्व पर बरस रहा है, कोरोना वायरस महामारी बचने के लिए अभी किसी देश के वैज्ञानिकों ने किसी प्रकार की कोरोना एंटीबायोटिक मेडिसन नहीं बनाई है। अधिकतर देश अपने अपने देश की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए लॉकडाउन का विचार कर रहे हैं। इसी बीच डब्ल्यूएचओ विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोविड-19 हमारे आसपास लंबे समय तक रहने वाला है, और यह भी संभावना है कि कोरोनावायरस का कभी अंत ही ना हो।

Delhi GOVT Coronavirus Helpline WhatsApp Number मिलेगी आपको यह सब जानकारी

The World Health Organization (WHO) Warning

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डब्ल्यूएचओ केशीर्ष अधिकारी ने चेतावनी दी कि संभव है कि कोरोना वायरस हमारे साथ ही रहे।  डॉक्टर माइकल रेयान कहते हैं कि ‘हो सकता है कि यह वायरस कभी दूर ना जाए’ बगैर वैक्सीन के इम्यूनिटी को बढ़ाने में कई साल हमे लग सकते है। डॉक्टर यह भी कहते है की लोगो को यह बात बतानी चाहिए की अब हमे कोरोनावायरस के बीच रहना जीना सीखना पड़ेगा। इस वायरस को स्थानीय वायरस बनाना होगा, जिस प्रकार एचआईवी जैसे अन्य रोग इंसानी जाति के बीच से कभी समाप्त नहीं हुई, लेकिन समय के साथ लोग इसके साथ बिना रहना सीख गए और इसका धीरे-धीरे इलाज निकाल लिया गया।

Coronavirus के बाद नए वायरस ले सकता है जन्म, अमेजन के जंगलों आ सकती है यह महामारी

The World Health Organization (WHO) Warning - Humans Will Have to Live with Coronavirus, COVID-19 Will Never End, कभी खत्म नहीं होगा कोरोना वायरस साथ रहना सीखना होगा

डॉक्टर कहते हैं कि इंसानी जाति वास्तविक दुनिया में जी रही है मुझे नहीं लगता कि कोई यह भविष्यवाणी कर सकता है किक कोरोना वायरस महामारी कब समाप्त होगी। और अभी फिलहाल यह दावा करना भी खराब होगा की करोना वायरस कब समाप्त होगा। यह बीमारी लंबे समय तक चल भी सकती है और नहीं भी। विश्व में इस महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण पाएं, लेकिन इसके बावजूद सभी देशों को कोरोनावायरस के प्रति लड़ने के लिए अपने प्रयासों को और बढ़ाना होगा। कोरोनावायरस की वैक्सीन आने के बाद भी हमें यह जंग इसी प्रकार से जारी रखनी होगी, जभी इस महामारी पर विजय प्राप्त की जा सकती है। आपकी जानकारी के बता देगी कोरोनावायरस पर 100 से अधिक वैक्सीन पर काम चल रहा है। कई व्यक्ति जिसके क्लिनिकल ट्रायल भी हो चुके हैं, लेकिन उनसे अभी तक सकारात्मक नतीजे नहीं पाए गए। जो करो ना वायरस को खत्म कर सकें।

कोरोना वायरस पर हिन्दी में निबंध | Coronavirus Essay in Hindi

कोरोना वायरस की वैक्सीन बनने के बाद भी इसे खत्म नहीं किया जा सकता, क्योंकि इस महामारी को समाप्त करने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। इस बीमारी की रोकथाम के लिए सभी को अपना अपना योगदान देना होगा। इन्हीं तरीकों से निजाद पाया जा सकता है। अधिकतर देशों में लॉकडाउन खोलने की तैयारी की जा रही है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए हमें बहुत सावधानियां बरतनी पड़ेगी। सीमाएं खोलने में कोई खतरा नहीं है लेकिन यात्राओं को शुरू करना खतरनाक साबित हो सकता है। अब यह देखना होगा कि सभी देश की सरकारी किस तरह के नियम लागू करती है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

Coronavirus Lockdown in Real Superhero: कोरोना के समय में असली हीरो कौन ?500 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here