Home शिक्षा कोरोना वायरस पर हिन्दी में निबंध | Coronavirus Essay in Hindi

कोरोना वायरस पर हिन्दी में निबंध | Coronavirus Essay in Hindi

कोरोना वायरस पर निबंध हिन्दी में Essay on Coronavirus in Hindi, English, Marathi, Gujarati, Punjabi, Tamil, Telugu, Kannada, Malayalam, Urdu, Bengali pdf download
Essay on Coronavirus in Hindi

Coronavirus Essay in Hindi: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)  वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कोरोनावायरस को महामारी बीमारी घोषित कर दिया है। जैसा की आप सभी को मालूम है कोरोना का वायरस एक बहुत छोटा सूक्ष्म जीव है, जो दिखाई भी नहीं देता लेकिन इसके बावजूद यह बहुत अधिक प्रभावित करता है। कोरोना वायरस का जीव इंसान के बाल से 900 गुना छोटा है। लेकिन इसके बावजूद इस वायरस ने लाखों लोगों की जान ले ली है, और कई लाखों लोगों को संक्रमित कर दिया है।

Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: इस तरह गूगल ने किया धन्यवाद

कोरोना वायरस क्या है?

कोरोनावायरस (कोविड-19) का संबंध एक वायरस ऐसे परिवार से है, इस वायरस के होने से खांसी जुखाम और सांस लेने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आज से पहले इस वायरस को कभी नहीं देखा गया था। कोरोना वायरस की शुरुआत चाइना के वुहान से दिसंबर के महीने में हुई थी। जो आप पूरे विश्व में फैल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कोरोनावायरस होने के बाद व्यक्ति को बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ होती है, कोरोनावायरस के यही तीन मुख्य लक्षण है। अभी तक कोरोना वायरस को रोकने के लिए किसी प्रकार की वैक्सीन नहीं बनी है।

कोरोनावायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है, यही कारण है कि यह महामारी अधिक तेजी से विश्व में फैल गई। कोरोना वायरस को रोकने के लिए कई प्रकार की सावधानियां बरतनी पड़ती है। क्योंकि अभी तक इस बीमारी के लिए कोई एंटीबायोटिक नहीं बनी है, इसलिए इस बीमारी को रोकने के लिए सावधानी ही कारगर साबित होती है, कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए अभी फिलहाल एक ही रामबाण इलाज है सोशल डिस्टेंसिंग इसका हिंदी में मतलब शारीरिक दूरी। सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए इस बीमारी से लड़ा जा सकता है। विश्व के सभी बड़े देश सोशल डिस्टेंस इन की ओर सबसे अधिक ध्यान दे रहे हैं। इसके अलावा और भी कई सावधानियां है जिसकी सहायता से कोरोना वायरस को मरने से रोका जा सकता है जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

Coronavirus Safe Countries: 18 देश अभी भी है इस बीमारी से सुरक्षित

अगर आपको नहीं मालूम कि कोरोना वायरस कैसे फैलता है तो आपको बता दें कि कोरोनावायरस मनुष्य से मनुष्य मैं फैलता है, जब कोई संक्रमित व्यक्ति छीकता है या फिर खास्ता है, उसी दौरान छोटी-छोटी सूक्ष्म बूंदे हवा में फैल जाती है इस के संपर्क में आने से कोई भी व्यक्ति संक्रमित हो जाता है। कोरोनावायरस का साइंटिफिक नाम कोविड-19 है, जो अब विश्व की 80% देशों में फैल चुका है। अमेरिका इटली स्पेन जैसे देशों में इस महामारी ने प्रचंड रूप ले लिया है। इन देशों में करोड़ों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जा रहे हैं। कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

कोरोना वायरस का संक्रमण हो जाए तब?

  • जैसे कि हमने आप सभी को पहले बताया कोरोनावायरस की अभी तक कोई एंटीबायोटिक मेडिसिन नहीं बनी है, लेकिन अभी कोरोना वायरस संक्रमित लोगों को अलग-अलग प्रकार की दवाइयां देकर ठीक किया जा रहा है।
  • जब तक आप ठीक नहीं हो जाते तब तक लोगों से दूरी बनाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
  • जब कभी घर से बाहर निकले तो मास्क का उपयोग करें, छीकते समय रुमाल का इस्तेमाल करें।

क्या हैं इससे बचाव के उपाय?

  • स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोनावायरस से बचने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
  • समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोना।
  • अल्‍कोहल सैनिटाइजर का उपयोग करें, और अपने हाथों को साफ रखें।
  • खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर का इस्तेमाल करें।
  • अगर आपके आसपास किसी व्यक्ति को कोल्‍ड और फ्लू  है, उससे दूरी बनाए रखें।
  • अंडे और मांस के सेवन से बचें।
  • जंगली जानवरों से खासा दूरी बनाए रखें।

मास्क कौन और कैसे पहनें?

  • मास्क के सामने वाले हिस्से पर बिल्कुल हाथ ना लगाए।
  • मास्क के सामने वाले हिस्से पर हाथ भी लग जाता है तो अपने हाथो को अच्छे दोहे।
  • मास्क को इस तरह से पहनना चाहिए कि आपकी नाक, मुंह और दाढ़ी का हिस्सा उससे ढंक जाए।
  • मास्की को उतारते समय मास्क को बिल्कुल हाथ में लगाएं, केवल मास्क की लास्टिक पकड़कर उतारे।
  • एक मास्क को 1 दिन से ज्यादा उपयोग ना करें।

कोरोना का ख़तरा कैसा करें कम, पढ़ें उपाय

  • कोरोना से मिलते-जुलते वायरस खांसी और छींक से गिरने वाली बूंदों के ज़रिए फैलते हैं।
  • अपने हाथ अच्छी तरह धोएं।
  • खांसते या छींकते वक़्त अपना मुंह ढंक लें।
  • हाथ साफ़ नहीं हो तो आंखों, नाक और मुंह को छूने बचें।
  • कोरोना का संक्रमण फैलने से कैसे रोकें?
  • सार्वजनिक वाहन ( पब्लिक ट्रांसपोर्ट) का इस्तेमाल ना करें।
  • घरों में मेहमानों को ना बुलाए।
  • घर का सामान ऑनलाइन या फिर किसी और व्यक्ति से मंगवाए।
  • स्कूल ऑफिस सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचे।
  • अगर आपके आसपास भीड़भाड़ वाला इलाका है तो दूरी बनाने का प्रयास करें।
  • पूरे दिन में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली चीजों को साफ करते रहे, जैसे टीवी का रिमोट, गेट, डोर बेल, रसोई और बाथरूम।
  • 14 दिन तक लगातार इसी प्रक्रिया का उपयोग करते रहे।
  • होम क्वॉरेंटाइन और लॉक डाउन का पालन करें।

आज से 18 साल पहले सार्स वायरस ने भी इसी प्रकार अपना प्रकोप लोगों पर बसाया था। 2002-03 में सार्स की वजह से  पूरे विश्व में लगभग 700 लोगों की जान गई थी। विश्व भर में कई लाखों लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए थे, इसका सीधा असर आर्थिक गतिविधियों और देश की अर्थव्यवस्था पर देखने को मिला था। अभी तक इस बात के पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं की यह बीमारी जानवरों से इंसान में इंसानों से जानवरों में फैल सकती है, लेकिन फिर भी हमें सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए। कोरोना वायरस किसी स्थान पर ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह सकता, लेकिन शरीर में काफी दिनों तक जिंदा रह सकता है और एक इंसान की जान ले सकता है। जैसे ही लोगों को इस महामारी का पता चला तो लोगों में हड़कंप देखा गया। लोग घरों में राशन भरने लगे, सैनिटाइजर और मास्क अधिक मात्रा में खरीदने लगे जिसके चलते महंगाई और रोशन का बाजार में अभाव होने लगा। लेकिन समय के साथ इस समस्या से इजात पा लिया गया।

Coronavirus (COVID-19) ठीक होने के बाद क्या दोबारा हो सकता है?

भारत सरकार और सभी देशों की सरकार कोरोनावायरस से लड़ने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। थर्मल स्क्रीनिंग या फिर कोरोना वायरस टेस्ट काफी बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं, कई लोग सरकार का साथ दे रहे, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो सरकार का साथ नहीं दे रहे, सरकार उनपर सख्त से सख्त कदम उठाने का प्रयास कर रही है। लेकिन हम आपको यही कहना चाहेंगे कि आप खुश सुरक्षित रहें और लोगों को सुरक्षित रखें। सरकार के नियमों का पालन करें और इस महामारी को देश से मिटा दे। घर पर रहे सुरक्षित रहे।

Coronavirus (COVID-19) को क्या चाय पीने से रोका या ख़त्म किया जा सकता है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here