Home सुर्खियां Sukhoi-30 and Mirage 2000 Fighter Plane Crash News | एयरफोर्स के दो...

Sukhoi-30 and Mirage 2000 Fighter Plane Crash News | एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 मध्य प्रदेश के मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त हो गए है।

नमस्कार दोस्तों, मध्य प्रदेश दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बता दे की इस हादसे में एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त (Sukhoi-30 and Mirage 2000 Fighter Plane Crash) हो गए है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर राहत बचाव दल पहुंच चूका है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों फाइटर विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था। रक्षा मंत्री  ने एयरफोर्स चीफ से हादसे (Fighter Plane Accident) को लेकर बातचीत की है।

Major Fire Broke Out At Hazra Memorial Hospital in Jharkhand | अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति समेत 6 लोगों की जिन्दा जले!

Two Airforce Fighter Jets Sukhoi-30 and Mirage 2000 Have Crashed in Morena Madhya Pradesh News in Hindi, Sukhoi-30 and Mirage 2000 Fighter Plane Crash | दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 क्रैश

Sukhoi-30 and Mirage 2000 Fighter Plane Crash News in Hindi

अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। अच्छी खबर यह निकल कर सामने आ रही है की इस Fighter Aircraft Crash में किसी की जान नहीं गई है, क्रैश से पहले पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे। इस हादसे के बाद  वायुसेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी है। जो इस बात का पता लगाने का प्रयास करेगी दोनों विमान की आपस में टक्क्र हुई थी ? या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण है ?

एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 मध्य प्रदेश के मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त हो गए है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे के दौरान सुखोई 30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। बताया जा रहा है की 2 पायलट सुरक्षित हैं जबकि एयरफोर्स का एक हेलिकॉप्टर तीसरे पायलट की लोकेशन पर पहुंच रहा है।

दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 क्रैश

अगर आपको जानकारी नहीं है तो आपको बता दे की सुखोई 30 एयरक्राफ्ट की लंबाई 72 फीट होती है, विंगस्पैन 48.3 फीट है, ऊंचाई 20.10 फीट है और  इसका वजन 18,400 KG है। इसे उड़ाने के लिए दो पायलट की आवश्यकता होती है। जबकि मिराज 2000 फाइटर जेट्स को उड़ाने के लिए सिर्फ एक पायलट की जरूरत होती  है, इसकी लंबाई 47.1 फीट होती है, विंगस्पैन 29.11 फीट होती है, ऊंचाई 17.1 फीट होती है और हथियारों और ईंधन के साथ इसका वजन 13,800 किलोग्राम हो जाता है। Sukhoi-30 and Mirage 2000 Fighter Plane Crash से जुड़ी अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Many Buildings Collapsed in Agra UP News | उत्तर प्रदेश के आगरा में कई इमारतें ढह गई, कई लोग मलबे के नीचे फंसे हुए, किसकी लापरवाही?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here