Home सुर्खियां Major Fire Broke Out At Hazra Memorial Hospital in Jharkhand | अस्पताल...

Major Fire Broke Out At Hazra Memorial Hospital in Jharkhand | अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति समेत 6 लोगों की जिन्दा जले!

नमस्कार दोस्तों, झारखंड से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड के धनबाद के हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात अस्पताल परिसर की रिहायशी इमारत में  भीषण आग लग गई, इस हादसे में 6 लोगों की जान जा चुकी है। मृतकों में एक डॉक्टर, उनकी पत्नी, भतीजा और एक अन्य रिश्तेदार शामिल है। इसके अलावा घर में काम करने वाली नौकरानी की भी इस हादसे में जान चली गई है। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक में शॉर्ट सर्किट के कारण इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी, जो धीरे-धीरे हस्पताल की पहली मंजिल को अपने कब्जे में लिया, और फिर यह बड़ा हादसा हो गया।

Telugu Actor Sharwanand Engaged | कौन है तेलुगु एक्टर शारवानंद ने रचाई रक्षिता संग रचाई!

A Fierce Fire Broke Out in Hazra Memorial Hospital of Dhanbad, Jharkhand, 6 People Including Doctor Couple Were Burnt To Death News in Hindi | अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति समेत 6 लोगों की जिन्दा जले!

Major Fire Broke Out At Hazra Memorial Hospital in Dhanbad Jharkhand News in Hindi

अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक इस हादसे के दोरान सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे, जिसके चलते इस हादसे में इतने लोगो की जान चली गई। आग पर काबू पाने के लिए बाथरूम के टब और पानी का इस्तेमाल किया गया,  लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कमरा पूरी तरह से धुए से भर गया, जिससे जान बचाना काफी मुश्किल था।

अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति समेत 6 लोगों की जिन्दा जले!

इस दुखद घटना पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा, ‘धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से डॉक्टर दंपति डॉ. विकास और डॉ. प्रेमा हाजरा समेत 6 लोगों की मौत से मन व्यथित है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।’

कितने जान-माल का नुकसान हुआ?

आग लगने के बाद जैसे-जैसे लोगो को पता लोगो ने पुलिस और दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी, दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर की आग पर काबू पाया, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन बड़े दुख के साथ हमें आपको बतानी पढ़ रही है की इस हादसे में काफी जान माल का नुकसान हो चुका है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Ritesh Agarwal Marriage News in Hindi | OYO के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल जल्द ही शादी करने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here