Home सुर्खियां छत्तीसगढ़: थाने में सब इंस्पेक्टर ने सीनियर पुलिस ऑफिसर को डंडे से...

छत्तीसगढ़: थाने में सब इंस्पेक्टर ने सीनियर पुलिस ऑफिसर को डंडे से पीटा, देखे ये वीडियो-

छत्तीसगढ़: थाने में सब इंस्पेक्टर ने सीनियर पुलिस ऑफिसर को डंडे से पीटा, देखे ये वीडियो- छत्तीसगढ़ में एक सब-इंस्पेक्टर ने सीनियर पुलिस अफसर से नाराज होते हुए उसकी थाने में ही डंडे से पिटाई कर दी| यह पूरी घटना पुलिस स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमेर में कैद हो गई| इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है की एक सप्ताह का समय बीत जाने इस केस में कोई कार्यवाही नहीं हुई| वीडियो में देखा जा सकता है की थाने में अंदर सीनियर पुलिस अफसर से थोड़ी ही दूरी पर सब-इंस्पेक्टर भी बैठा हुआ है|

छत्तीसगढ़: थाने में सब इंस्पेक्टर ने सीनियर पुलिस ऑफिसर को डंडे से पीटा, देखे ये वीडियो-

वीडियो में एक अन्य पुलिस कर्मी भी दिख रहा है| इसी दौरान सीनियर अधिकारी साथ में बैठे अधिकारी की किसी बात से नाराज हो गए और टेबल पर रखे डंडे से जूनियर ऑफिसर को डाँटने लगे| इसी दौरान जूनियर अफसर अपनी कुर्सी से उठा और पास बैठे सीनियर अधिकारी को मारने लगा| इस दौरान मारपीट कर रहे सब-इंस्पेक्टर ने डंडे को छीन कर अपने अधिकारी की पिटाई करने लगे| वीडियो में देखा जा सकता है की सब इंस्पेक्टर ने वरिष्ठ अधिकारी काफी बुरी तरह पीटा|

चीन में मिले एक लाख 15 हजार साल पुराने हड्डियों से बने औजार

कुछ समय बाद अन्य पोलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया और मामले को शांत करवाया| खबरों से अनुसार इस मामले में पीड़ित पुलिस अफसर कार्यवाही के आश्वाशन के अलावा कोई एक्शन नहीं लिया गया|

जेएनयू यौन उत्पीड़न केस: छात्रों का प्रदर्शन जारी, प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ कार्यवाही की मांग

वैसे ये घटना काफी शर्मनाक है| जिन लोगों समाज की रक्षा करने के लिए तैनात किया जाता है| समाज में कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी दी जाती है| वे खुद इस प्रकार से कानून अपने हाथ में ले रहे है| आपस में भी लड़ रहे है| इस मामले ने पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है|

इस घटना पर सबसे गोर करने वाली बात तो यह है की इस घटना को एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी मारपीट करने वाले पुलिस ऑफिसर पर कोई कार्यवाही नही हुई| जब पुलिस अपने अधिकारियो की ही नही सुनती तो भला आम लोगों की क्या सुनेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here