मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 54 वर्ष की उम्र में आखरी साँस ली। वह एक पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए दुबई गई हुई थीं। श्रीदेवी के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए उनके देवर संजय कपूर ने बताया, “हां, यह खबर सच है।” हालांकि, संजय ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। वह इस समय दुबई में ही हैं। श्रीदेवी पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं।
अभिनेता संजय कपूर ने श्रीदेवी के निधन के बारे में इंडियन एक्सप्रेस ऑनलाइन को जानकारी दी कि वह खुद भी दुबई में ही थे और थोड़ी देर पहले भारत लौटे ही थे कि मुझे इस बात की खबर मिली। संजय अब दोबार दुबई रवाना हो रहे हैं। दरअसल, श्रीदेवी अपने पति बॉनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ मोहित मारवाह के शादी समारोह में शामिल होने के लिए करने दुबई गई थीं। उनके निधन की खबर सुनकर उनके चाहने वाले मुंबई में उनके घर के बाहर जमा होना शुरू हो गए है। उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी भारत में ही हैं। वह शूटिंग की वजह से परिवार के साथ दुबई नहीं जा सकी थीं।
श्रीदेवी के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है। उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। बॉलीवुड के कई स्टार्स इस दुखद घटना पर ट्विट कर दुख बयां कर रहे हैं। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर पर लिखा कि, ‘मेरे पास कोई शब्द नहीं है। श्रीदेवी को प्यार करनेवाले हर व्यक्ति के प्रति संवेदना। एक काला दिन। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’ दूसरी ओर, प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘यह सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं कि मेरी ऑल टाइम फेवरिट श्रीदेवी नहीं अब इस दुनिया में नहीं रहीं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को इस दुःख की घडी में हिमत दें।’
ये भी पढ़े-श्रीदेवी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट हुई जारी
दुबई प्रशासन ने लगाई श्रीदेवी के शव हो भारत भेजने पर रोक, सरकारी वकील को सौंपा गया केस|
I have no words. Condolences to everyone who loved #Sridevi . A dark day . RIP
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 24, 2018
Heartbroken & shocked to hear that my all time favourite #Sridevi is no more. May god give peace to her soul & strength to the family #RIP
— Preity zinta (@realpreityzinta) February 24, 2018
Heartbroken by this news!! She was One of the finest kindest souls I ever knew 🙁 speechless shocked ? ? #RIP #Sridevi this is just not right at all! May god give all the family strength at this darkest hour. pic.twitter.com/lBZrQjEabE
— Raj Kundra (@TheRajKundra) February 24, 2018
Really Shocked and disturbed to hear that Sridevi Ma’am is no more #RIP #Sridevi ?
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) February 24, 2018
An absolute icon. Gone too soon, #Sridevi. Too soon…
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) February 24, 2018
Shocked beyond words to hear about the sad and untimely demise of #Sridevi. A dream for many, had the good fortune of sharing screen space with her long ago and witnessed her continued grace over the years. Thoughts and prayers with the family. RIP ??
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 25, 2018
Saddened by the untimely demise of noted actor Sridevi. She was a veteran of the film industry, whose long career included diverse roles and memorable performances. My thoughts are with her family and admirers in this hour of grief. May her soul rest in peace: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 25, 2018
ये भी पढ़े- यूपी: घर से नाबालिक लड़की को अगवा कर, खेत में किया गैंगरैप
दहेज़ ना लाने पर, पति और उसके जीजा ने मिलकर दुल्हन की किडनी बेचीं, दोनों गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हो रहा है। वह फिल्म जगत की बहुत ही वरिष्ठ कलाकार थीं। उन्होंने अपने फिल्मी सफर में बहुत अच्छा काम किया, अच्छे-अच्छे रोल किए। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’ बता दें कि शनिवार (24 फरवरी) की रात हृदय-गति रुक जाने (कार्डियक अरेस्ट) के कारण श्रीदेवी का निधन हो गया। अपने आखिरी पलों में वह दुबई में थीं। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक श्रीदेवी दुबई में एक शादी अटेंड करने गई थीं।