पश्चिम बंगाल की पुलिस ने 28 साल की एक महिला के पति और उसके जीजा को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है| यह गिरफ़्तारी महिला की किडनी बेचने के मामले में हुई है| दरअसल महिला के द्वारा अपने मायके से दहेज़ ना ला पाने के कारण महिला के पति ने और उसके जीजा ने मिलकर महिला की किडनी बेचने के कारण हुई है|
हिंदुस्तान टाइम्स की खबरों के अनुसार पिछले कई सालों से महिला से 2 लाख रूपये की मांग की जा रही थी| पुलिस ने पीड़ित महिला रीता सरकार की शिकायत के आधार पर बताया की इन दोनों ही लोगो ने महिला से अपेंडिक्स की सर्जरी के बहाने महिला की एक किडनी निकलवा कर बेच दी| महिला ने बताय की तकरीबन 2 साल पहले मुझे तेज दर्द हुआ, जिसके कारण मेरे पति ने मुझे कोलकाता के एक निजी क्लीनिक में लेकर गए| तब मुझे बताया गया की एपेंडिक्स की सर्जरी होगी| जिसके बाद ठीक हो जाउंगी| लेकिन सर्जरी के बाद दर्द काम होने की बजाए ओर बढ़ गया|
महिला ने बताया की उसके पति ने सर्जरी के बाद उसे धमकी दी की इस सर्जरी की जानकारी कोलकाता में किसी साथ शेयर ना करें| महिला ने सर्जरी के बाद दर्द की शिकायत भी की लेकिन उसके पति ने इसे नजर अंदाज करते चले गए|
ये भी पढ़े- IBPS SO Mains Result 2018: स्पेशलिस्ट ऑफिसर मेन्स परीक्षा के परिणाम हुए जारी
India vs South Africa 3rd ODI Live Score: यहाँ देख सकते है आप सीधा प्रसारण
खबरों महिला को उसके परिवार वाले उत्तर बंगाल के मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लेकर गए| लगभग तीन महिला पहले हुई महिला के शरीर की जाँच में पता चला की महिला की दाईं तरफ की किडनी नहीं थी| परिजन ने डॉक्टर की बात को पुख्ता करने के लिए एक दूसरे क्लिनिक गए जहाँ पर भी डॉक्टर ने महिला की एक किडनी ना होने की बात कही|
पीड़ित महिला अब सब समझ आ गया की जब वह अपने पति से इलाज की बात करती है तो वह उसे चुप रहने को क्यों बोलते थे| उन्होंने मेरी किडनी बेच कर दहेज़ की रकम वसूली|
पीड़ित महिला रीता ने अब उत्तरी बंगाल के पुलिस स्टेशन में अपने पति और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत रजिस्टर करवाई है| पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए महिला के पति और उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन महिला का देवर अभी ही गिरफ्त से बाहर बताया जा