आज शाम (PM Modi) पीएम मोदी जाएंगे गुजरात: मां हीराबेन का आशीर्वाद लेंगे प्रधानमंत्री :- लोकसभा चुनाव 2019 जीत हासिल करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को पहली बार गुजरात जा रहे है, इस मौके पर उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह भी होंगे| खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज श्याम 6 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां बीजेपी के नेता और कार्यकर्त्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे|
इसके बाद पीएम मोदी और अमित शाह सरदार पटेल की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे| फिर वह दोनों खानपुर में स्तिथ बीजेपी के ऑफिस जाएँगे, जहाँ श्याम 6 बजकर 45 के करीब वह एक सभा को सम्बोधित करेंगे| इसके बाद पीएम मोदी रात साढ़े आठ बजे गांधीनगर में स्तिथ राजभवन जाएँगे, जहाँ वे विश्राम करेंगे|
आज शाम पीएम मोदी जाएंगे गुजरात
सोमवार प्रधानमंत्री अपनी माँ हीराबा से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे| सुबह 8 बजे पीएम मोदी वाराणसी के लिए रवाना होंगे| बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी वाराणसी जाएँगे|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी पहुँचकर दस बजे के करीब काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे| इसके बाद वह दीनदयाल हस्तकला संकुल में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. यह सम्मेलन 11-12 बजे के बीच आयोजित होगा| प्रधानमंत्री मोदी 12.30 बजे तक वाराणसी में सभी काम निपटाने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे|
पीएम मोदी ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा-, ‘मां का आशीर्वाद लेने कल शाम गुजरात जाऊंगा. परसों मैं जनता द्वारा मुझमें विश्वास जताने के लिए उनका शुक्रिया अदा करने के लिए काशी की महान धरती पर जाऊंगा.’ पिछली बार 2014 में वाराणसी से 3.37 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीतने के बाद मोदी गांधीनगर में अपनी मां हीरा बा का आशीर्वाद लेने गए थे|
बता दें की बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में लोकसभा 2019 लड़ा था, जिसके परिणाम 23 मई को घोषित हुए| इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी हैरान करते हुए 300 से अधिक सीटें जीती और इसकी एनडीए गठबंधन ने 350 से अधिक सीट पर जीत हासिल कर विपक्षी पार्टियों को हाशिए पर ला खड़ा किया है। बीजेपी पार्टी ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक का अच्छा प्रदर्शन किया है| देश की जनता ने बीजेपी और पीएम मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव से विश्वास दिखाया है और यही वजह है की भाजपा को साल 2014 से भी अधिक सीट से सत्ता में वापसी की है।