Home सुर्खियां Patna Marriage Groom Dies: शादी में शामिल हुए सभी 95 मेहमानों को...

Patna Marriage Groom Dies: शादी में शामिल हुए सभी 95 मेहमानों को कोरोनावायरस हुआ

Patna Marriage Groom Dies: जैसा की आप सभी को मालूम है देश में कोरोनावायरस के संक्रमित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, सरकार की ओर से अनलॉक-1 में कई प्रकार की छूट दी गई है, लेकिन कई शर्तों के साथ। शादी समारोह में 20 की वजह 50 लोगों के इकट्ठा होने की इजाजत दी गई है, लेकिन वहीं दूसरी ओर पटना में कोई एक शादी में सीमित मात्रा से काफी अधिक लोग पहुंचे, शादी के 2 दिन बाद ही दूल्हे की अचानक मृत्यु हो गई जिसके बाद सभी मेहमानों का कोरोनावायरस टेस्ट किया गया, जिसके बाद सामने आया कि शादी में शामिल हुए सभी 95 मेहमानों को कोरोनावायरस हो गया है।

Patna Marriage Groom Dies शादी में शामिल हुए सभी 95 मेहमानों की कोरोनावायरस COVID-19 Report Positive पाई गई, शादी के दो दिन बाद दूल्हे की कोरोना से हुई मृत्यु, दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट क्या रही ?
Patna Marriage Groom Dies

आखिरकार पूरा मामला क्या है ?

यह पूरी घटना पटना के पालीगंज इलाके की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह शादी 15 जून को हुई थी, इस शादी समारोह में 95 लोग शामिल हुए थे। दूल्हे की उम्र तकरीबन 30 साल बताई जा रही है, जो  गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। दूल्हा शादी के लिए 12 मई को अपने गांव पहुंचा था। हैरान और परेशान करने वाली बात तो यह है कि जब दूल्हा अपने घर पहुंचा तो उसमें कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए थे, लेकिन इसके बावजूद परिवार वालों ने कोरोनावायरस नहीं करवाया और 15 जून को शादी करवा दी। रिपोर्ट के मुताबिक शादी के 2 दिन बाद यानी 17 जून को दूल्हे की तबीयत बात खराब हो गई जिसके बाद दूल्हे को पटना AIIMS अस्पताल ले जाया गया लेकिन इसी बीच दूल्हे की रास्ते में ही मृत्यु हो गई। बात यहीं नहीं थमी परिवार वालों ने दूल्हे का देहांत बगैर करो ना टेस्ट के करवा दिया।

दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट क्या रही ?

जैसे यह जानकारी जिला प्रशासन के पास पहुंची, तो उन्होंने शादी में शामिल हुए सभी 95 मेहमानों का कोरोनावायरस करवाया गया। 15 लोग पहले और 80 लोग 29 जून सोमवार को करो ना पहुंची टिक पाए गए हैं। चौंकाने वाली बात तो यह रही कि दुल्हन की कोरोनावायरस नेगेटिव आई है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह काफी चिंता का विषय है क्योंकि पटना समेत कई राज्यों में शादी समारोह होने लगे हैं जिसके चलते कोरोनावायरस के फैलने का खतरा काफी बढ़ रहा है। सरकार अपनी ओर से पूरे प्रयास कर रही है लेकिन कहीं ना कहीं लोगों को भी सरकार का सहयोग करना होगा। हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि अगर आपको कोरोनावायरस के लक्षण दिखते हैं तो डब्ल्यूएचओ द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे400 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here