Home शिक्षा How To Get Education Loan in Hindi: कैसे ले सकते है आप...

How To Get Education Loan in Hindi: कैसे ले सकते है आप बैंक से अपनी पढ़ाई के लिए लोन

How To Get Education Loan in Hindi: अनेकों बार यह देखा गया कि शिक्षा लेने के लिए हमारे पास पर्याप्त धनराशि नहीं होती, लेकिन अगर आप पढ़ना चाहते हैं तो आप को सरकार की ओर से एजुकेशन लोन दिया जाता है लेकिन वही जानकारी ना होने के कारण आप सरकार द्वारा दिए गए एजुकेशन लोन का लाभ नहीं उठा पाते। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे मिलता है  Education Loan ? दोस्तों जैसे कि आप सभी को मालूम है 5 साल पहले एजुकेशन लोन लेना थोड़ा मुश्किल होया करता था, लेकिन वही आज के समय की बात की जाए तो आज एजुकेशन लोन लेना काफी सरल हो गया है। इसके अलावा शिक्षा की बढ़ती लागत के साथ एजुकेशन लोन एक ऐसी सुविधा बन गई है, इसकी सहायता से छात्र अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। अगर आप भी अपने सपनों को शिक्षा के माध्यम से पूरा करना चाहते हैं आपको एजुकेशन लोन के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में है, हम आपको यह सभी जानकारी देने वाले है।

Albert Einstein’s Education Quotes Slogans: अल्बर्ट आइंस्टीन कोट्स और शायरी

How can you take a loan from the bank for your studies, बैंक किन चीजों के लिए देते हैं लोन, एजुकेशन लोन लेने की प्रक्रिया, जानिए एजुकेशन पर किस बैंक की क्या है ब्याज दर

बैंक किन चीजों के लिए देते हैं लोन

  • कॉलेज / स्कूल / छात्रावास के लिए फीस।
  • परीक्षा / पुस्तकालय / प्रयोगशाला शुल्क।
  • छात्र के लिए जीवन बीमा प्रीमियम, यदि लागू हो।पुस्तकों/उपकरणों/यूनिफार्म के लिए लोन।
  • यदि आवश्यक हो तो कोर्स पूरा करने के लिए, उचित लागत पर कंप्यूटर की खरीद।
  • पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए आवश्यक कोई अन्य व्यय – जैसे अध्ययन पर्यटन, प्रोजेक्ट वर्क, थीसिस, आदि।
  • किसे मिल सकता है लोन
  • व्यक्ति को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उसे प्रीमियर संस्थानों में नियमित पूर्णकालिक डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहिए
  • सभी संस्थानों में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) द्वारा प्रस्तावित ‘एक्ज़ीक्यूटिव फॉर मैनेजमेंट इन एक्ज़ेक्यूटिव्स’ में अंशकालिक पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम।
  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) हैदराबाद और मोहाली परिसर द्वारा प्रस्तावित वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारियों (PGPMAX) के लिए प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम।

दोस्तों आपको सबसे पहले यह है सुनिश्चित करना है कि आप किस कॉलेज किस स्कूल इत्यादि में एडमिशन लेना चाहते हैं ?  किस संस्थान और किस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं। एजुकेशन लोन लेने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको तकरीबन 4 लाख तक का एजुकेशन लोन मिल सकता है। इसके लिए बैंक यह सूचित करता है कि आप उस कॉलेज स्कूल कोर्स में या कोर्स में एडमिशन ले रहा है या फिर नहीं। एजुकेशन लोन की रीपेमेंट को आप कोर्स खत्म होने के बाद 1 साल बाद या नौकरी मिलने के 6 महीने बाद शुरू कर सकते हैं।

National Education Day Messages, Quotes, Shayari, Status, SMS, Images | राष्ट्रिय शिक्षा दिवस 2019

एजुकेशन लोन लेने की प्रक्रिया

स्टूडेंट्स अपने खुद के लिए या फिर माता पिता अपने बच्चों के ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या फिर प्रोफेशनल कोर्स के लिए बैंकों से एजुकेशन लोन ले सकते हैं।  केवल आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जिसमें चीज के लिए आप लोन ले रहे हैं उसे एजुकेशनल इंस्‍टीट्यूट सरकार से मान्यता मिली होनी चाहिए। आपके पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।

जानिए एजुकेशन पर किस बैंक की क्या है ब्याज दर

  • SBI में भारत में पढ़ने के लिए 8.85% और विदेश में पढ़ाई के लिए 10.00% ब्याज दर
  • Axis Bank Education Loan- भारत और विदेश में पढ़ाई के लिए के लिए 13.70%
  • Bank of Baroda Education Loan- भारत में 8.40%, विदेश में 9.15%
  • Union Bank of India- भारत में 10.20%, विदेश में पढ़ाई के लिए भी 10.20%

कितना मिलता है लोन

अनुमन्य देखा गया है कि जब देश में पढ़ाई करने के लिए बैंक से 10 से 15 लाख का एजुकेशन लोन मिल जाता है। विदेशी पढ़ाई के लिए यानी भारत के अलावा दूसरे देश में पढ़ाई करने के लिए आपको भारतीय बैंक से 20 लाख तक का एजुकेशन लोन मिल जाता है। लोन की कीमतों में समय-समय पर बदला भी होते रहते हैं। अधिक जानकारी जाने के लिए आप बैंक मैं जाकर यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।600 

KB, MB, GB, TB Full Form: क्या होती है GB, MB, KB और TB की फुल फॉर्म ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here