Home सुर्खियां दिल्ली के नजफगढ़ में Tik-Tok स्टार ‘मोहित’ की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के नजफगढ़ में Tik-Tok स्टार ‘मोहित’ की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के नजफगढ़ में Tik-Tok स्टार ‘मोहित’ की गोली मारकर हत्या :- दिल्ली में बदमाशों का खौफ दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है| कुछ दिन पहले ही दिल्ली के द्वारका में हुई दिन दहाड़े गैंगवार को फिर कल मंगवलार श्याम को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में 24 साल के युवक मोहित की गोली मारकर हत्या इस बात का सबूत है| मोहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिक टॉक जरिए लोगों का मनोरंजन किया करता था| टिक टॉक पर उसके 5 लाख से अधिक लोग उसे फॉलो किया करते थे| मोहित ने हत्या से कुछ समय पहले ही टिक टॉक पर एक वीडियो अपलोड किया था| डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंसे के मुताबिक मोहित दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ का रहने वाला है, लेकिन वह नजफगढ़ इलाके में एक जिम में एक्सरसाइज करने आया करता था| द्वारका गैंगवार

पुलिस ने बताया की मोहित मंगलवार को नजफगढ़ में अपने एक दोस्त से मिलने के फोटोकॉपी की शॉप पर आया था| जहाँ वह सोफे पर बैठकर अपने दस्तो से बातचीत कर रहा था, तभी एक बाइक पर 3 बदमाश ाये और उसे एक के बाद पांच गोलियां मार भाग गए| गोली की आवाज सुनकर वहां भगदड़ मच गई| बदमाश संकरी गली से भगदड़ का फायदा उठाकर भाग गए| मोहित को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया|

Tik-Tok स्टार ‘मोहित’ की गोली मारकर हत्या

मोहित को मारने वाले बदमाशों की तस्वीर पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दो हमलावर दिख रहे है, जिनमें से एक ने हेलमेट पहना हुआ है और दूसरे ने आरोपी का चेहरा साफ नजर आ रहा है| अब पुलिस सीसीटीवी में दिख रहे आरोपी की तलाश में धरपकड़ शुरू कर दी है|

मोहित की हत्या किस वजह है अभी इस बात से पर्दा नहीं उठ सका है| पुलिस को शक है की ये वारदात एक गैंगवार भी हो सकती है या फिर इसके पीछे कोई निजी वजह भी हो सकती है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है|

मोहित अपने परिवार के साथ नजफगढ़ इलाके की स्टेट बैंक वाली गली में रहता था| वह शनि मंदिर वाली गली में मंगलवार श्याम को 5 बजे के करीब एक दुकान पर गया हुआ था तभी उसे बदमाशों ने गोली मार दी| मोहित के संबंध भी अपराध जगत से जुड़े बताए जा रहे है| इसका एक साथी भिंडा गाड़ी चुराने व व्यापारियों को धमकी देकर पैसे ऐंंठने का काम करता था। वह कुछ समय पहले ही मंजीत महाल गैंग में शामिल हुआ बताया जा रहा है। मोहित के एक अन्य साथी पंजाब का रहने वाला था और मोहन गार्डन में रह रहा था। कुछ समय पहले उसे स्पेशल स्टाफ, द्वारका ने पकड़ा था और इसके दूसरे साथी को उत्तमनगर थाना पुलिस ने पकड़ा था। फिलहाल दोनों जमानत पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here