Home शिक्षा बीएसई ओडिशा 10वीं कक्षा का परिणाम हुआ जारी

बीएसई ओडिशा 10वीं कक्षा का परिणाम हुआ जारी

बीएसई ओडिशा 10वीं कक्षा का परिणाम हुआ जारी: ओडिशा 10वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे, स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है| बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) ओडिशा ने आज 21 मई को ओडिशा बोर्ड 10th रिजल्ट 2019 को घोषित कर दिया है| छात्र बीएसई ओडिशा 10वीं कक्षा के परिणाम देखने के लिए बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है| बता दें की आप थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते है| मैट्रिक का परिणाम कटक केंद्रीय कार्यालय में सुबह 9: 00 बजे ही जारी कर दिया गया था और अब छात्र इसे ऑनलाइन देख सकते है| इस साल ओडिशा बोर्ड की दसवीं क्लास का पास प्रतिशत 76.23 रहा, वही ओपन स्कूल का पास प्रतिशत काफी कम 41.93 फीसदी रहा|

odisha 10th result 2019

 

बीएसई ओडिशा 10वीं कक्षा परिणाम 2019

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) ओडिशा हर साल की तरह इस साल भी दसवीं की परीक्षा का आयोजन रेगुलर और प्राइवेट दो चरणों में किया था| जिनका रिजल्ट अब जारी किया जा चूका है| इस साल 0वीं की परीक्षा 23 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित हुई थी| मेट्रिक की परीक्षा में इस साल 5,90,363 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था|

Karnataka SSLC Result 2019: कर्नाटक बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम घोषित

ओडिशा 10th क्लास रिजल्ट 2019 लाइव अपडेट

– 429 स्टूडेंट्स ने 100 फीसदी नंबर प्राप्त किए|

– ओडिशा सप्लीमेंट्री एग्जाम के फॉर्म 25 मई से 31 मई तक भरे जाएँगे।

– परीक्षा में शामिल हुए 2,16,305 लड़के और 2,22,043 लड़कियों ने परीक्षा पास की है।

– परीक्षा में कुल 13,969 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे।

– कुल 76.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है|

– परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स में से 4,38,348 स्टूडेंट्स पास हुए हैं और 1,36,717 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं।

– स्टूडेंट्स की ओएमआर शीट आज 2 बजे तक जारी कर दी जाएगी।

– ओडिशा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित करवाई थीं।

– परीक्षा में 5,90,363 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।

– ओडिशा मैट्रिक परीक्षा 2818 केंद्रों पर हुई थी आयोजित

– बालेश्वर जिले में सबसे ज्यादा 88.25 फीसदी पास हुए स्टूडेंट्स

– पिछले वर्ष 10वीं का पास प्रतिशत 85.28 और 12वीं का पास प्रतिशत 74.24 प्रतिशत था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here