Home सुर्खियां Live Updates आंध्र प्रदेश के पूर्व स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव ने...

Live Updates आंध्र प्रदेश के पूर्व स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव ने फांसी लगाकर दी जान

Live Updates आंध्र प्रदेश के पूर्व स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव ने फांसी लगाकर दी जान Kodela Siva Prasad Rao Suicide News: आंध्र प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिवा प्रसाद का निधन का हो गया है। बताया जा रहा है की पूर्व स्पीकर के शिवा प्रसाद ने खुदखुशी कर जान दी है। के शिवा प्रसाद ने अपने घर पर आत्महत्या की जिसके बाद उन्हें तुरंत बंजारा हिल्स के बसवतारकम कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हॉस्पिटल में के शिवा ने अंतिम साँस ली।

Live Updates आंध्र प्रदेश के पूर्व स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव ने फांसी लगाकर दी जान
Live Updates आंध्र प्रदेश के पूर्व स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव ने फांसी लगाकर दी जान

Live Updates आंध्र प्रदेश के पूर्व स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव ने फांसी लगाकर दी जान

आंध्र प्रदेश के पूर्व स्पीकर कोडेला शिवा प्रसाद का आज सोमवार 16 सितंबर को हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में निधन हुआ। बता दें की के शिवा पर वाईएसआर कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इसके बाद ही उनके हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया गया था जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें की के शिवा पर विधानसभा के फर्नीचर को चुराने का आरोप लगा था।

के शिवा प्रसाद ने 72 साल की उम्र में अंतिम साँस ली। उनकी पत्नी शशिका, पुत्री विजया लक्ष्मी, पुत्र शिवरामकृष्ण और सत्यनारायण कोडेला के इस कदम से काफी हैरान को सदमे में है। बताया जाता है की जब से शिवा प्रसाद साल 2019 का चुनावहारे है तभी से वह सत्तारूढ़ वाईसीपी सरकार के निशाने पर थे। उनके ऊपर विधानसभा के फर्नीचर चुराने के आरोप लगे। शिवा की मौत की खबर सामने आने के बाद से ही टीडीपी पार्टी सदमे में है और वह उनकी मौत की जाँच की मांग कर रही है।

कोडेला शिवप्रसाद राव पेशे से एक डॉक्टर थे. वह एनटी रमा राव और चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट में भी अपनी सेवा दे चुके थे. वह आंध्र प्रदेश विधानसभा के पहले स्पीकर थे.

हालांकि, हाल में हुए आंध्र प्रदेश  विधानसभा चुनाव में कोडेला साथेनापल्ली में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अंबाती राम बाबू से हार गए थे. उनकी मौत पर टीडीपी ने शोक जाहिर किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here