Home सुर्खियां पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में भूकंप के झटके आने की खबर,...

पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में भूकंप के झटके आने की खबर, रिक्टर स्केल पर 4.8 तीव्रता

पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में भूकंप के झटके आने की खबर, रिक्टर स्केल पर 4.8 तीव्रता :- पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भूकंप के झटके आने की खबर है| इलाके में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद सभी लोग अपने घरों से बाहर आ गए| हालांकि इन झटकों की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है| बता दें की रिक्टर स्केल पर पश्चिम बंगाल में भूकंप की गति 4.8 दर्ज की गई| ऐसा बताया जा रहा है की पश्चिम बंगाल के बांकुरा में भूकंप के झटके रविवार सुबह 10:39 बजे के करीब महसूस किए गए|

बांका केकुछ इलाकों में भूकंप के हल्के झटके सुबह तकरीबन 10:55 बजे महसूस किए गए, जो दो से तीन सेकंड तक महसूस किया गया| किसी भी जगह से कोई जान माल के नुकसान की अब तक कोई खबर सामने नहीं आई है| बेलहर, कटोरिया, चांदन एवं बांका शहर में करीब 2 से 3 सेकंड तक भूकंप का झटका लोगों ने महसूस किया| भूकंप के झटके इतने हल्के थे की इन्हे काफी कम ही लोगों ने महसूस किया|

पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में भूकंप के झटके

पश्चिम बंगाल के अलावा भूकंप के झटके झारखंड के धनबाद में भी महसूस किए गए| धनबाद के अलावा राज्य के संताल और कोयलांचल में भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए| देवघर, दुमका, बोकारो, गिरिडीह क्षेत्र में बह भूकंप की कंपन महसूस की गई| आईआईटी आब्जर्वेटरी सेंटर में भूकंप का समय 10.38 बताया गया है।

भूकंप आने पर क्या करें?

– जब कभी भूकंप का अंदेशा हो, तो तुम्हें मकान या किसी इमारत से बाहर निकलकर खुली जगह पर जाना चाहिए।

– अगर गली काफी संकरी हो या आस-पास बहुमंजिला इमारतें हों, तो बाहर निकलने की बजाय घर में ही सुरक्षित ठिकाने पर रहो।

– कमरे के कोने में या किसी मजबूत फर्नीचर, जैसे टेबल को पकड़कर उसके नीचे बैठ जाओ।

– बड़ी अलमारी या खिड़की वगैरह से दूरी बनाकर रखो। पेड़ और बिजली के तारों से दूर रहने की कोशिश करो।

– अगर कोई मजबूत चीज न हो तो किसी मजबूत दीवार से चिपक कर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी तकिये वगैरह से ढककर घुटने के बल टेक लगाकर बैठ जाओ।

– बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here