पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में भूकंप के झटके आने की खबर, रिक्टर स्केल पर 4.8 तीव्रता :- पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भूकंप के झटके आने की खबर है| इलाके में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद सभी लोग अपने घरों से बाहर आ गए| हालांकि इन झटकों की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है| बता दें की रिक्टर स्केल पर पश्चिम बंगाल में भूकंप की गति 4.8 दर्ज की गई| ऐसा बताया जा रहा है की पश्चिम बंगाल के बांकुरा में भूकंप के झटके रविवार सुबह 10:39 बजे के करीब महसूस किए गए|
बांका केकुछ इलाकों में भूकंप के हल्के झटके सुबह तकरीबन 10:55 बजे महसूस किए गए, जो दो से तीन सेकंड तक महसूस किया गया| किसी भी जगह से कोई जान माल के नुकसान की अब तक कोई खबर सामने नहीं आई है| बेलहर, कटोरिया, चांदन एवं बांका शहर में करीब 2 से 3 सेकंड तक भूकंप का झटका लोगों ने महसूस किया| भूकंप के झटके इतने हल्के थे की इन्हे काफी कम ही लोगों ने महसूस किया|
पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में भूकंप के झटके
पश्चिम बंगाल के अलावा भूकंप के झटके झारखंड के धनबाद में भी महसूस किए गए| धनबाद के अलावा राज्य के संताल और कोयलांचल में भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए| देवघर, दुमका, बोकारो, गिरिडीह क्षेत्र में बह भूकंप की कंपन महसूस की गई| आईआईटी आब्जर्वेटरी सेंटर में भूकंप का समय 10.38 बताया गया है।
भूकंप आने पर क्या करें?
– जब कभी भूकंप का अंदेशा हो, तो तुम्हें मकान या किसी इमारत से बाहर निकलकर खुली जगह पर जाना चाहिए।
– अगर गली काफी संकरी हो या आस-पास बहुमंजिला इमारतें हों, तो बाहर निकलने की बजाय घर में ही सुरक्षित ठिकाने पर रहो।
– कमरे के कोने में या किसी मजबूत फर्नीचर, जैसे टेबल को पकड़कर उसके नीचे बैठ जाओ।
– बड़ी अलमारी या खिड़की वगैरह से दूरी बनाकर रखो। पेड़ और बिजली के तारों से दूर रहने की कोशिश करो।
– अगर कोई मजबूत चीज न हो तो किसी मजबूत दीवार से चिपक कर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी तकिये वगैरह से ढककर घुटने के बल टेक लगाकर बैठ जाओ।
– बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करो।