Home सुर्खियां Atal Tunnel (Rohtang) Full Information in Hindi – रोहतांग अटल टनल से...

Atal Tunnel (Rohtang) Full Information in Hindi – रोहतांग अटल टनल से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी पढ़े !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आपका स्वागत है देख न्यूज़ हिंदी एडिशन में, आज हम आपको “अटल टनल” के बारे में बताने वाले है। लाहुल के लोगो को आज एक नई सहूलियत मिलने जा रही है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल टनल देश को समर्पित की। Atal Tunnel न केवल लाहुल के लोगो के लिए सौगात लेकर आई है बल्कि भारतीय सेना के लिए भी यह टनल काफी लाभदायक साबित होने वाली है, इस टनल के माध्यम से भारतीय सेना के जवान और अधियार टैंक इत्यादि लेह लद्दाख सीमा तक आसानी से और तेज़ी से पहुंच सकेंगे। आगे हम आपको इस Atal Tunnel के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है, जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ Reaction on Manisha Valmiki Rape Case

Atal Tunnel (Rohtang) Full Details in Hindi, Atal Tunnel Inauguration Pm Modi Live Updates News In Hindi, अटल टनल कुछ प्रमुख विशेषताएं, कैसी है बनावट, पूर्व पीएम का 20 साल पुराना सपना
Atal Tunnel (Rohtang) Information in Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज 3 अक्टूबर को सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अटल टनल (Atal Tunnel) का हिमाचल प्रदेश के रोहतांग (Rohtang) में उद्घाटन करने जा रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस सुरंग से मनाली और लेह की दूरी 46 किलोमीटर तक कम हो चुकी है,   पहले इस यात्रा में 4 से 5 घंटे का समय लगा करता था, लेकिन अब वह समय काफी कम हो चुका है, इस टनल के माध्यम से लोगों का काफी समय बचने वाला है। इस टनल के उद्घाटन के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी लाहौल स्पीति में एक रैली भी संबोधित करेंगे, उस समय उनके साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके साथ होने वाले है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ Reaction on Manisha Valmiki Rape Case

दुनिया की सबसे बड़ी हाइवे टनल

अटल टनल (Atal Tunnel) विश्व की सबसे बड़ी हाइवे टनल है, जिसकी कुल लंबाई 9.02 किलोमीटर है, यह टनल मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से पूरे साल जोड़े रखेगी,चाहे मौसम की स्थिति किसी भी प्रकार की हो लोगो की आवझाई सुचारू रूप से चलने वाली है। जैसा की आप सभी को मालूम है सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी के कारण ज्यादातर हाईवे 6 महीनों के लिए बंद हो जाते हैं, और इन 6 महीनों में इन राज्यों से पूरी तरह से संपर्क टूट जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला। हिमालय की पीर पंजाल पर्वत शृंखला पर बनी यह 9.02 किलोमीटर लंबी टनल को समुद्र तल से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है।

Atal Tunnel, Rohtang

Location Himachal Pradesh, India
Route Leh-Manali Highway

Operation

Work begun 28 June 2010
Opened 3 October 2020
Operator Border Roads Organisation
Traffic Motor vehicles

Technical

Length 9.02 kilometres (5.60 mi)
No. of lanes Two (one in each direction)
Operating speed 80 km/h (50 mph)
Width 10 metres (33 ft)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अटल टनल का पूरा दौरा करेंगे, इसके अलावा बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी द्वारा लाहौल स्पीति (Lahaul and Spiti) जिले की लाहौल घाटी (Spiti Valley) में हिमाचल परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) की बस को मनाली के लिए हरी झंडी दिखाई जाएंगी।

पूर्व पीएम का 20 साल पुराना सपना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का सपना था कि इस टनल का निर्माण कराया जाए, साल 2000 में केंद्र सरकार ने इस टनल को बनाने का फैसला लिया था, अटल बिहारी वाजपेई का यह सपना अब साकार होने जा रहा है। मोदी सरकार ने पिछले साल फैसला लिया था कि इस चैनल का नाम अटल जी के नाम पर ही रखा जाए इसलिए इस टनल का नाम “अटल टनल” रखा गया है।

अटल टनल: कैसी है बनावट

अटल टनल को इंजीनियर ने घोड़े की नाल के आकार में बनाया है, यह 8 मीटर सड़क मार्ग के साथ सिंगल ट्यूब और डबल लेन वाली टनल है, इसकी ओवरहेड निकासी 5.525 मीटर है।

इस टनल की चौड़ाई 10.5 मीटर है, 3.6x 2.25 मीटर फायर प्रूफ आपातकालीन निकास टनल भी है।

अटल टनल (Atal Tunnel) में व्हानो की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे रहने वाली है, टनल में प्रतिदिन 3000 कारों और 1500 ट्रकों की आवाझाइ के लिए बनाया गया है, तो आप अनुमान लगा सकते है की यह टनल कितनी शक्तिशाली होने वाली है।

इस टनल में आपको सेमी ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम, एससीएडीए नियंत्रित अग्निशमन, रोशनी और निगरानी प्रणाली सहित अति-आधुनिक इलेक्‍ट्रो-मैकेनिकल सुविधाए मिलने वाली है।

अटल टनल: कुछ प्रमुख विशेषताएं

  • दोनों पोर्टल पर टनल प्रवेश बैरियर
  • इस टनल में आपको आपातकालीन कम्युनिकेशन के लिए हर 150 मीटर की दुरी पर टेलीफोन कनेक्शन मिलने वाला है।
  • प्रत्येक 60 मीटर दूरी पर फायर हाइड्रेंट सिस्टम
  • प्रत्येक 250 मीटर दूरी पर CCTV कैमरों इनस्टॉल किये गए है।
  • प्रत्येक किलोमीटर दूरी पर एयर क्वालिटी गुणवत्ता निगरानी
  • प्रत्येक 25 मीटर पर निकासी प्रकाश/निकासी इंडिकेटर
  • पूरी टनल में प्रसारण प्रणाली
  • प्रत्‍येक 50 मीटर दूरी पर फायर रेटिड डैम्पर्स
  • प्रत्येक 60 मीटर दूरी पर कैमरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ Reaction on Manisha Valmiki Rape Case

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here