Home सुर्खियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ Reaction on Manisha Valmiki’s Rape Case

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ Reaction on Manisha Valmiki’s Rape Case

हेलो दोस्तों नमस्कार, उत्तर प्रदेश से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, सोशल मीडिया को या फिर न्यूज़ चैनल सभी जगह Manisha Valmiki Rape & Murder के बारे में बात की जा रही है। देश की जनता में चारों आरोपियों के प्रति बहुत ज्यादा आक्रोश है, देश के कोने-कोने से संदीप (Sandip), Ramu (रामू), Lavkush (लव कुश) और Ravi (रवि) इन चारो की फांसी की सजा की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर सरकार पर दबाव बनाया जाता है कि चारों को कड़ी से कड़ी सजा है दी जाये और  कुमारी मनीषा वाल्मीकि को इंसाफ मिल सके। मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर #justiceformanisha #ManishaValmiki #ManiahaRapeCase #JusticeForManisha #HathrasRapeCase हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे है, आप भी मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए आर्टिकल शेयर कर सकते हैं और इंस्टेक का उपयोग कर सकते हैं। आगे हम आपको बताने वाले की इस Hathras Rape Case पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने क्या कुछ कहा है ? साथी साथ आपको बताएंगे की बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज ने अपने क्या प्रतिक्रिया दी है ? यह सब जाने के लिए आर्टिकल कौन तक पढ़े।

Read Also: Manisha Valmikis Case Rapist Name and Photos (Images) इन चार दरिंदों ने किया Rape

Prime Minister Narendra Modi, Yogi Adityanath & Bollywood Celebrities Kangana Ranaut Reaction on Manisha Valmiki's Rape Case, UP Hathras Rape Case in Hindi, कौन हैं मनीषा वाल्मीकि ?
Prime Minister Narendra Modi, Yogi Adityanath & Bollywood Celebrities Kangana Ranaut Reaction on Manisha Valmiki’s Rape Case

हाथरस की घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 19 वर्षीय पीड़ित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में चारो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, कानूनी कार्रवाई तेज करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाया जाएगा, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस गैंगरेप मामला पर घटना का संज्ञान लिया और अपराध की जांच के लिए तीन सदस्यीय SIT पैनल का गठन किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पैनल सात दिनों में एक रिपोर्ट सौंपेगा, साथ ही साथ मामले को जल्द से जल्द जाने के लिए योगी ने फास्ट-ट्रैक अदालत में आयोजित करने के लिए भी कहा है।

Read Also: Manisha Valmiki Rape & Murder News in Hindi & कौन हैं मनीषा वाल्मीकि ?

राजनीतिक नेताओं के अलावा कई बड़े सेलिब्रिटीयो ने भी Manisha Valmiki Rape पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, और अपना आक्रोश जताया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की अदाकार कंगना राणावत ने अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट पर ट्वीट करके लिया की “इन बलात्कारियों को सार्वजनिक रूप से गोली मारो, इन गैंग रेपों का क्या समाधान है जो हर साल संख्या में बढ़ रहे हैं? इस देश के लिए क्या ही दुखद और शर्मनाक दिन है। हम पर शर्म करो हमने अपनी बेटियों को #RIPManishaValmiki में विफल कर दिया”, इसके अलावा भारतीय टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा की “एक बार फिर भारत की बेटी बुरी तरह से पीड़ित है। # हाथरस घटना के बारे में मेरे गुस्से और दुःख को व्यक्त करने के लिए शब्दों के नुकसान पर। मैं उस परिवार के साथ खड़ा हूं जिसने इस जघन्य अपराध के लिए अपने प्रियजन को खो दिया। इस अमानवीय व्यवहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए #JusticeForManishaValmiki”

बिग न्यूज़ अपनी ओर से भरपूर प्रयास करेगा कि Manisha Valmiki के सभी बलात्कारियों को फांसी की सजा हो सके और मनीषा को इंसाफ मिल सके। अगर आप भी मनीष मनीषा को इंसाफ दिलाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं और #justiceformanisha हैशटैग का उपयपग कर सकते है। इस केस से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Read Also: Manisha Valmiki Rape & Murder News in Hindi – कौन हैं मनीषा वाल्मीकि ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here