Home सुर्खियां Pitbull Attack A Child in Ghaziabad Viral Video & Photos Watch |...

Pitbull Attack A Child in Ghaziabad Viral Video & Photos Watch | पिटबुल ने 10 साल के बच्चे को नोंचा, चेहरे पर लगे 150 टांके!

नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर पिटबुल द्वारा इंसान पर हमला करने का मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाजियाबाद में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने एक और मासूम पर हमला कर दिया है, अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर-23 इलाके में स्थित एक पार्क में खेल रहे 10 वर्षीय बच्चे  पड़ोसी के पिटबुल ने बुरी तरह नोच लिया है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन बच्चे के चेहरे पर 150 टेक औए है। यह पूरी घटना शनिवार की बताई जा रही है, इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Pitbull Attacked The Girl in Jalandhar News in Hindi | जालंधर में पालतू पिटबुल ने 2 लड़कियों पर किया जानलेवा हमला!

Another Pitbull Attack A Child in Ghaziabad Sanjay Nagar Sector 23 150 Stitches on Face Video & Photos Viral on Social Media | Pitbull Attack in Ghaziabad Video Viral
Pitbull Attack A Child in Ghaziabad

Pitbull Attack A Child in Ghaziabad Viral Video & Photos Watch

इस घटना पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने पिटबुल कुत्ते के मालिक पर ₹5000 का जुर्माना लगाया है, अभी पुलिस में किसी प्रकार की शिकायत नहीं कराई गई है।  बच्चे के पिता का कहना है कि पड़ोसी हर वक्त उनके साथ खड़े रहे और कुत्ते को भी बाहर भिजवा दिया है। इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।

पिटबुल ने 10 साल के बच्चे को नोंचा, चेहरे पर लगे 150 टांके!

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिटबुल विश्व भर में सबसे खूंखार कुत्तों की सूची में शामिल है, जैसा की आप सभी को मालूम है यह पहला मामला नहीं है जब किसी कुत्ते ने इंसान पर इस कदर हमला किया, पहले भी कई मामले ऐसे सामने आ चुके कुछ मामलों में तो पिटबुल द्वारा इंसान की जान तक की जा चुकी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Pitbull Attack A Child in Ghaziabad Viral Video में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि पार्क में अचानक यह कुत्ता एक लड़के पर हमला  कर देता है, जिसके बाद बच्चा जमीन पर लड़खड़ा आता हुआ गिर जाता है, जिसके बाद तुरंत वहां पर अफरा-तफरी मर जाती है किसी तरह 10 साल के मासूम बच्चे को पिटबुल के चंगुल से छुड़ाया जाता है।

Pitbull Attack in Ghaziabad Video Viral

Pitbull Attack A Child in Ghaziabad Viral Video वीडियो के बारे में होने के बाद पीड़ित मासूम बच्चे की कई तस्वीरें भी सामने आई है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जो कि बेहद खौफनाक है। जिसमे देखा सकता है की बच्चे के चेहरे पर जगह-जगह टाके लगे हुआ है। आपको क्या लगता है भारत में पिटबुल पर प्रतिबंध लग जाना चाहिए? अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Pet Pit Bull Dog Attacks News in Hindi | नगर निगम की हिरासत में महिला को मारने वाला पिटबुल पालतू कुत्ता, चार डॉक्टरों की टीम करेगी निगरानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here