Home सुर्खियां Pet Pit Bull Dog Attacks News in Hindi | नगर निगम की...

Pet Pit Bull Dog Attacks News in Hindi | नगर निगम की हिरासत में महिला को मारने वाला पिटबुल पालतू कुत्ता, चार डॉक्टरों की टीम करेगी निगरानी

नमस्कार दोस्तों, लखनऊ से 2 दिन पहले एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जहा 80 साल की बुजुर्ग महिला को पालतू पिटबुल कुत्ते ने नाच नाच कर मौत के घाट उतार दिया था, जिसे अब नगर निगम ने पकड़ लिया है। नगर निगम ने इस पिटबुल कुत्ते को डॉग सेंटर में रखा है। आपकी जानकारी के बता दे कि इस पालतू कुत्ते को अब 4 डॉक्टरों की 10 दिन तक निगरानी में रखा जाएगा, और इस पालतू कुत्ते के व्यवहार पर नजर रखी जाएंगी, तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है ?

Who Was Ripudaman Singh Malik Murder Case News in Hindi | एयर इंडिया विस्फोट मामले में रिपुदमन सिंह मलिक का नाम आया सामने, जाने पूरा मामला!

Pitbull pet dog who killed a woman in municipal custody, a team of four doctors will monitor Up News in Hindi | Pet Pit Bull Dog Attacks News in Hindi | नगर निगम की हिरासत में महिला को मारने वाला पिटबुल पालतू कुत्ता, चार डॉक्टरों की टीम करेगी निगरानी

Pet Pit Bull Dog Attacks News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की गुरुवार को बंगाली टोला के रहने वाले मालिक अमित त्रिपाठी के यहां डॉगी को उठाने के लिए टीम पहुंची थी। हैरान करने वाली बात तो यह है कि मां की मौत होने के बाद भी अमित का अपने  पालतू कुत्ते पिटबुल के प्रति प्रेम कम नहीं हुआ। जब नगर निगम की टीम कुत्ते को लेने आई तो वह उसे देना नहीं चाहता था, जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने उसे समझाया कि अगर तुम ऐसा नहीं करते तो तुम्हारे ऊपर भी कार्रवाई हो सकती है। आखिर में डॉगी के मालिक ने अपने पिटबुल कुत्ते के सर पर कपड़ा रखा और फिर उसे नगर निगम की गाड़ी में छोड़ दिया।

मालिक ने क्या कुछ कहा ?

इस दौरान डॉगी के मालिक अमित काफी भावुक हो गए थे। ”उनका कुत्ता बिल्कुल शांत था। पता नहीं किस कारणवश उस उस से यह गलती हो गई।” वही दूसरी तरफ अमित ने अपने पड़ोसियों और कुछ मीडिया पर डॉगी के कैरक्टर एसासिनेशन यानी उसे बदनाम करने का भी आरोप लगाया है, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा।

4 डॉक्टरों की टीम करेगी 10 दिन निगरानी

नगर निगम के संयुक्त निदेशक डॉक्टर एके राव ने  मीडिया से बातचीत में बताया कि पिटबुल पालतू कुत्ते को 4 डॉक्टरों की निगरानी में 7 से 10 दिनों तक रखा जायेगा। यह सभी डॉक्टर पिटबुल के व्यवहार पर निगरानी रखेंगे। डॉक्टर जानने का प्रयास करेंगे कि आखिर यह पालतू कुत्ता इतना आक्रमणकारी कैसे हुआ? फिलाहल कुत्ते को पिंजरे में रखा गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिटबुल कुत्ते ने 12 जुलाई 2022 को अपनी 82 साल की मालकिन सुशीला त्रिपाठी पर आत्मघाती हमला कर दिया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया, जहा उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिसके बाद डॉगी के मालिक अमित नगर निगम को इसके बारे में सूचित किया और कहा की वह इसे यहां से ले जाए क्योंकि आसपास के लोग आपत्ति जता रहे हैं। ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

UP Woman Burn Adopted Daughter With Hot Oil | महिला ने गोद ली हुई बेटी के प्राइवेट पार्ट पर डाला खौलता हुआ तेल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here