Home त्यौहार विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस शायरी स्टेटस कोट्स | World Suicide Prevention Day...

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस शायरी स्टेटस कोट्स | World Suicide Prevention Day Quotes Shayari Status in Hindi

नमस्कार दोस्तों हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर आपका दिल से स्वागत है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि हर साल 10 सितंबर को World Suicide Prevention Day के रूप में मनाया गया है। इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य यही होता है कि बढ़ती हुई Suicide केस को कंट्रोल किया जा सके, जिसके चलते हुए हर साल 10 सितंबर को जागरूकता अभियान चलाया जाता है। आज हमारे देश मे नजाने कितने नौजवान किसी ना किसी वजह से Suicide कर लेते हैं। लेकिन इन्हें यह समझ में नही आता है कि इनके घर की रक्षा अब कौन करेगा।

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day) क्यों मनाया जाता है? इसका क्या महत्व है ?

क्यों मनाया जाता है विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस ?, Vishv Aatmhatya Roktham Diwas Kyu Manaya Jata Hai, Why is 10th Sep World Suicide Prevention Day Celebrated? What is the significance of this?

World Suicide Prevention Day Quotes Shayari Status in Hindi

जागरूकता में बड़ा दान देने के लिए आज हम आपके लिए बेस्ट  Slogans on Suicide Prevention) लेकर आए हैं जिसे आप ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से साझा कर सकते हैं। इसके साथ में यदि आपके आस पास कोई भी Suicide का कदम लेने जा रहा है तो आप उसे इस दिन मोटिवेट करने में सहायता कर सकते हैं। स्लोगन के साथ साथ यहाँ पर बेस्ट विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस शायरी और World Suicide Prevention Day Images और व्हाट्सएप डीपी भी दिए गए हैं। इन्हें आप अपने व्हाट्सएप एकाउंट के माध्यम से हर जगह आसानी से अप्लाई कर सकते हैं और अन्य लोगों के साथ में शेयर कर सकते हैं। यहाँ पर 2021 के भारत और विदेश के सुसाइड आंकड़े दिये गए हैं वो भी हम आपको बताना चाहते हैं।

क्यों सोचता है मरने की …
मुसीबतें सबके पास होती है
अपने आप को पहचान कर ही
नई दास्तान लिखनी होती है ..
अरे जिंदगी जीने का हुनर थोड़ा
उन लोगों से भी सीख ले ….
जिनके पास देखने को आंखें
तक नहीं होती है …!!

 

हालातों से हारे ,वक्त के मारे
तुम भले ही दुनिया को लोगों बेचारे
मगर जिंदगी की डोर को
ना छोड़ना ‘आत्महत्या’ के सहारे

 

अपनी जिंदगी से कभी भी
नाराज मत होना ….क्या पता
आप जैसी जिंदगी
दूसरे लोगों का सपना हो …!!

परिस्थितियों से हारकर
समस्याओं से डरकर
हालातों से घबराकर
जिंदगी से बौखला कर
आत्महत्या की साजिश ना रचा कर
सारी जिंदगी लग गई तुझे संवारने में
मेरी कोख मेरी गोद मेरे बलिदान का तू इस तरह ….अपमान ना किया कर ।

 

वेदना से परिपूर्ण जीवन का
आत्महत्या समाधान नहीं है ।

 

आत्महत्या करना सबसे बड़ा पाप है । क्योंकि भगवान की मर्जी से ,
हम इस दुनिया में आए हैं ।
जब हम खुद को ….
निर्मित ही नहीं कर सकते ।
तो खुद को नुकसान पहुंचाने का भी ,
हमें कोई अधिकार नहीं है …!!

 

जब जिंदगी ने कुछ नहीं दिया ,
तो मौत क्या खाक देगी
ऊर्जा ये अनंत है ,
समस्या तेरी फिर नया रूप लेगी ।

क्यों मनाया जाता है विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस ?, Vishv Aatmhatya Roktham Diwas Kyu Manaya Jata Hai, Why is 10th Sep World Suicide Prevention Day Celebrated? What is the significance of this?

2021 के भारत सुसाइड आंकड़े

आपको बता दें कि भारत में किसान और अन्य लोगो को मिलाकर हर दिन 28 लोग आत्महत्या करते हैं। इसका मतलब हर महीने 840 लोग आत्महत्या करते हैं और हर साल 10,220 लोग आत्महत्या करते हैं।

2021 के विदेश सुसाइड आंकड़े

अगर विदेश के साथ साथ दुनिया का आंकड़ा देखा जाए तो हर 40 सेकंड में एक आदमी आत्महत्या करता है। इसका मतलब पूरी दुनिया में 1 दिन में लाखों लोग सुसाइड कर लेते हैं। ऐसे में 10 सितंबर सबसे अच्छा दिन है, जिसमे हमे हर साल जागरूक किया जाता है।

आपको आज की जानकारी कैसी लगी है, हमे जरूर कमेंट करे। आज यहाँ पर बेस्ट आत्महत्या रोकथाम दिवस शायरी और World Suicide Prevention Day Images और व्हाट्सएप डीपी दिए गए हैं। इनको आप आसानी से साझा कर सकते हैं। इसके साथ में भारत में और पूरी दुनिया में हर साल कितने लोग सुसाइड करते हैं यह भी आपको बताया गया है। अगर आप जानना चाहते हैं कि हर साल World Suicide Prevention Day क्यो मनाया जाता है तो आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here