Home त्यौहार विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day) क्यों मनाया जाता है?...

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day) क्यों मनाया जाता है? इसका क्या महत्व है ?

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर और आज हम चर्चा करने वाले हैं world sucide prevention day यानी कि विश्व सुसाइड रोकधाम दिवस के बारे में बात करने वाले हैं। यह दिवस कब और किसलिए मनाया जाता है, इसके बारे में आज हम चर्चा करने वाले हैं। world suicide prevention day हर साल 10 सितंबर को IAPS द्वारा आयोजित किया जाता है। IAPS का पूर्ण रूप International Association for Suicide Prevention होता है। इसके अलावा विश्व सुसाइड रोकधाम दिवस के को स्पांसर WHO के हाथ मे है। आप सभी को विश्व सुसाइड रोकधाम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

क्यों मनाया जाता है विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस ?, Vishv Aatmhatya Roktham Diwas Kyu Manaya Jata Hai, Why is 10th Sep World Suicide Prevention Day Celebrated? What is the significance of this?

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day)

आज जैसा कि हम देख सकते हैं कि बहुत से लोग डिप्रेसन में चले जाते हैं और सुसाइड जैसे खतरनाक कदम को अंजाम दे देते हैं। इस प्रकार का डिप्रेसन आजकल जवान पीढ़ी में ज्यादा देखने को मिल रहा है। इसका सबसे बड़ा अंजाम हमे 2020 में सुशांत सिंह राजपूत का देखने को मिला था और अब 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला। लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि कारवाही आज तक चल रही है। यह तो बात है बड़े पर्दे के लोगो की बात थी, लेकिन एक आम आदमी भी सुसाइड करने पर मजबूर हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आम आदमी लोगो का सताया हुआ होता है।

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस क्यों मनाया जाता है ?

लोग जिसे सुसाइड बोल देते हैं वह असल मे इन लोगो के सुसाइड मर्डर होते हैं। क्योंकि जिस तरह यह लोग सताए जाते हैं वह किसी मर्डर से कम नही होता है। ईन सभी गतिविधियों को रोकने के लिए हर साल world sucide prevention day मनाया जाता है। इस दिन पूरे विश्व भर में अलग अलग देशों और राज्य में कैम्प और दूसरे बड़े पैमाने पर प्रोग्राम आयोजित करे जाते हैं। इसके अलावा बहुत से सेमिनार भी आयोजित किये जाते हैं जिसमे कई सारी वीडियो और स्लाइड शो दिखाए जाते हैं।

क्यों मनाया जाता है विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस ?, Vishv Aatmhatya Roktham Diwas Kyu Manaya Jata Hai, Why is 10th Sep World Suicide Prevention Day Celebrated? What is the significance of this?

World Suicide Prevention Day Significance in Hindi

ऐसा करने का मुख्य उद्देश्य यह समझाना होता है कि सुसाइड हर समस्या का समाधान नही होता है। लेकिन लोग भी मजबूर होते हैं क्योंकि उनके साथ में कुछ ऐसे बड़े हादसे होते हैं जिसके बाद वह समाज मे शक्ल नही दिखा पाते हैं। आज की यह प्रमुख जानकारी आपको किसी लगी है आप हमें जरूर कमेंट करे। अगर आप भी इस प्रकार के परेशानी से जूझ रहे हैं तो आप हमें अपनी परेशानी भी कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। आपके सभी परिवार को world sucide prevention day की हार्दिक शुभकामनाएं। अन्य जानकारी जानने के लिए वेबसाइट को सबसे पहले बुकमार्क करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here