Home त्यौहार बेटी दिवस यानी डॉटर्स डे (Daughter’s Day) कब और क्यों मनाया जाता...

बेटी दिवस यानी डॉटर्स डे (Daughter’s Day) कब और क्यों मनाया जाता है?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं बेटी दिवस यानी डॉटर्स डे (Daughter’s Day) कब और क्यों मनाया जाता है? वैसे तो हर एक बेटी के लिए हर 1 दिन खास होता है, लेकिन बेटियों को महत्व देने के लिए बेटी दिवस यानी डॉटर्स डे हर वर्ष सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। यह दिन बेटियों के लिए बेहद खास होता है, इस दिन खासतौर पर परिवार वाले अपनी बेटियों के साथ समय बिताते हैं। माता पिता या फिर घर के बड़े घर की बेटियों को उपहार देकर उन्हें खास होने का एहसास दिलाते हैं। इस वर्ष डॉटर्स डे (Daughter’s Day) 25 सितंबर 2023 को मनाया जा रहा है, जिस प्रकार प्रतिवर्ष फादर्स डे या मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है, उसी प्रकार बेटियों के सम्मान के लिए हम डॉटर्स डे मनाते हैं।

बेटी पर शायरी स्टेटस कोट्स | Beti Shayari Status Quotes Image in Hindi | Beti Bachao, Beti Padhao

When and Why is Daughter's Day (Beti Diwas) Celebrated Details in Hindi | Beti Divas (Daughter's Day) kab Aur Kyon Manaaya Jaata Hai | बेटी दिवस (डॉटर्स डे) कब और क्यों मनाया जाता है?

बेटी दिवस यानी डॉटर्स डे (Daughter’s Day) कब और क्यों मनाया जाता है?

सरल भाषा में समझे तो बेटियों को प्यार जताने के लिए बेटी दिवस (Beti Diwas) हर वर्ष मनाया जाता है, इस दिवस के दिन लड़कों के मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि क्या लड़कों के लिए कोई दिवस नहीं होता? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेटा (Son’s Day, 11 August), मां (Mother’s Day, 10 May), पिता (Father’s Day, 21 June) और यहां तक की दादा-दादी (Grandparent’s Day) के लिए भी साल में एक खास दिन होता है।

बेटी दिवस (डॉटर्स डे) पर सुविचार, शायरी, कोट्स, स्टेटस | Daughter’s Day (Beti Divas) Quotes, Shayari, Status, Caption in Hindi

Beti Divas (Daughter’s Day) मनाने उद्श्य?

इस दिवस को मनाने के पीछे एक उद्देश्य यह भी है की लोगों को बेटी के प्रति जागरूक किया जा सके, और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सके जिसके लिए भारत सरकार यानी मोदी सरकार ” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” मुहिम भी चलाती है। हिंदुस्तान में हर वर्ष बेटी को ना पढ़ाना, उन्हें जन्म से पहले मारना, घरेलू हिंसा, दहेज और दुष्कर्म से बेटियों को बचाने के लिए इस दिन को खास तौर पर चुना जाता है, और लोगो को जागरूक किया जाता है। लोगों को समझाया जाता है कि लड़कियां बोझ नहीं बल्कि सहारा है।

How to celebrate Daughter’s Day

अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि बेटी दिवस यानी डॉटर्स डे (Daughter’s Day) कैसे मनाते हैं? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दिन आप अगर की बेटियों को उपहार दे सकते हैं और उन्हें खास महसूस करवा सकते हैं। घर की बेटियों के साथ आप मंदिर, गुरुद्वारा जा सकते है, मनोरंजन के लिए आप फिल्म देखने जा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने मन से कुछ भी कर सकते हैं जिससे आपके घर की बेटियों को खुशी प्राप्त हो सके। हमारी टीम की ओर से हिंदुस्तान की सभी बेटियों को बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Daughter’s Day (Beti Divas) Quotes, Shayari, Status, Caption in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here