Home सुर्खियां Mann Ki Baat 105th Episode Important Points: 1 अक्टूबर को देशभर में...

Mann Ki Baat 105th Episode Important Points: 1 अक्टूबर को देशभर में चलेगा स्वच्छता अभियान, पीएम मोदी का विशेष आग्रह

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है हिंदू राष्ट्र (भारत) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज देश से मन की बात (Mann Ki Baat) की, मन की बात का आज 105 वां एपिसोड प्रसारित किया गया।जिसमे पीएम मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ के एक और एपिसोड में मुझे आप सभी के साथ देश की सफलता को, देशवासियों की सफलता को, उनकी Inspiring Life Journey को, आपसे साझा करने का अवसर मिला है। आगे मोदी जी ने कहा की आजकल, मुझे सबसे अधिक संदेश दो बड़े मुद्दों के बारे में मिल रहे हैं। पहला मुद्दा है चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग की खबर, और दूसरा मुद्दा है दिल्ली में G-20 का सफल आयोजन।

Bharat Govt. Action Against Khalistan: खालिस्तानियों की अब खैर नहीं, सरकार ने दिया आतंकियों की लिस्ट बनाने का निर्देश

Mann Ki Baat 105th Episode Important Points: The cleanliness campaign (Swachh Bharat Abhiyan) will run across the country on October 1, a special request from PM Modi

Mann Ki Baat 105th Episode Important Points

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के दौरान कहां की जब चंद्रयान-3 की Lander चंद्रमा की जमीन पर उतर रहा था, तब करोड़ों लोगों ने विभिन्न माध्यमों के माध्यम से इस घटना को लाइव देख रहे थे। ISRO के ऑफिशल YouTube चैनल पर 80 लाख से ज्यादा लोगों ने इस घटना को लाइव देखा, जो एक रिकॉर्ड है। जो स्पष्ट तौर पर दर्शाता है कि लोगों के बीच चंद्रयान-3 के प्रति कितने लगाव था।

Humsafar Express Train Accident News: गुजरात के वलसाड में हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, हादसे का वीडियो वायरल

चंद्रयान-3 से जुड़े रिकॉर्ड का जिक्र

पीएम मोदी ने आगे बात करते हुए कहा की मेरे परिवारजनों, चंद्रयान-3 की सफलता के बाद G-20 के शानदार आयोजन ने हर भारतीय की खुशी को दोगुना कर दिया। भारत मंडपम अब एक मशहूर सेलिब्रिटी की तरह बन गया है, न केवल लोग उसके साथ Selfie ले रहे हैं और गर्व से इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। भारत ने इस समिट में अफ्रीकन यूनियन को G-20 में सदस्य बनाकर अपने नेतृत्व का प्रदर्शन किया है।

स्वच्छ भारत अभियान शायरी स्टेटस – Swachh Bharat Abhiyan Quotes Shayari Status in Hindi

पीएम मोदी का विशेष आग्रह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात के 105 एपिसोड में विशेष आग्रह किया है कि आज मैं मन की बात के माध्यम से सभी देशवासियों से एक आग्रह भी करना चाहता हूं, 1 अक्टूबर 2023 यानी रविवार को सुबह 10:00 स्वच्छता पर एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। आप भी अपना कीमती समय निकाल कर स्वच्छता अभियान में योगदान दे और देश को स्वच्छ बनाएं। देश और दुनिया से जुड़ी तमाम ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here