Home त्यौहार संविधान दिवस पर कोट्स 2023 | Constitution Day of India Quotes in...

संविधान दिवस पर कोट्स 2023 | Constitution Day of India Quotes in Hindi

भारत में हर साल 26 नवंबर के दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन ही साल 1949 में भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था और इसके अगले ही साल 26 जनवरी 1950 से इसे लागू किया गया। भारत के संविधान निर्माण में सबसे बड़ा योगदान भीमराव अम्बेडकर जी का था। भारत की आजादी के बाद सबसे बड़ा कार्य था देश के एक मजबूत संविधान का निर्माण करना और इसके मसौदे को तैयार करने का कार्य जिस समिति दिया गया उसके अध्यक्ष भीमराव अंबेडकर जी थे जिन्होंने दुनिया के अलग-अलग देशों के संविधान देखा और समझा, इसके बाद कई देशों के संविधान से कई अच्छी चीजों को भारत के संविधान में शामिल कर दुनिया का सबसे बड़े संविधान निर्माण में अपना योगदान दिया। संविधान दिवस के इस खास मौके पर हम कंस्टीटूशन डे कोट्स इन हिंदी में लेकर आए जिन्हे आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ इस शानदार दिन पर शेयर कर सकते है।

संविधान दिवस पर कोट्स 2019 | Constitution Day of India Quotes in Hindi
संविधान दिवस पर कोट्स 2023 | Constitution Day of India Quotes in Hindi

संविधान दिवस पर कोट्स 2023

डॉ. भीमराव अम्बेडकर को भारत के संविधान निर्माता के रूप में ख्याति प्राप्त है। इन्होंने भारत के संविधान निर्माण से पहले दुनिया के अलग-अलग देशों को पढ़ा और उनकी विशेष बातों को भारतीय संविधान में शामिल किया। भारत का संविधान दुनिया के कई देशों के संविधानों को परखने के बाद बनाया गया। भारतीय संविधान को दुनिया के सबसे बड़े संविधान की ख्याति प्राप्त है। भारत के संविधान में 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां और 94 संशोधन शामिल हैं। यह हस्तलिखित संविधान है जिसमें 48 आर्टिकल हैं। इसे तैयार करने में 2 साल 11 महीने और 17 दिन का वक्त लगा था।

जब तक गंगा में धार, सिंधु में ज्वार,
अग्नि में जलन, सूर्य में तपन शेष,
स्वातंत्र समर की वर्दी अर्पित होंगे
अगणित जीवन यौवन अवशेष।

अमेरिका क्या संसार भले ही हो विरुद्ध
कश्मीर पर भारत का सर नहीं झुकेगा
एक नहीं, दो नहीं, करो बीसों समझौते
पर स्वतंत्र भारत का निश्चय नही रुकेगा।

शहीदों के लहू की स्याही से, ये संविधान बना है
हर दिन संभाल के रखो, मेरा देश महान बना है।

संविधान दिवस पर भाषण 2023 | Constitution Day of India Speech in Hindi

दर्जनों भाषा, सैंकड़ो विधि, हज़ारो विधान है।
जो जोड़कर सबको साथ रखे, वो भारत का संविधान है।

जिससे होता है बस हो ही जाता है, मियां
संविधान-ए-इश्क़ में कोई छोटा-बड़ा नहीं होता।

एक प्रधान,
एक विधान,
एक निशान,
एक संविधान और
एक हिंदुस्तान।

Constitution Day of India Quotes in Hindi

26 नवंबर 1949 के दिन भारतीय संविधान सभा के द्वारा इसे अपनाया गया और फिर 26 जनवरी 1950 को लागू कर दिया गया। भारत में विविध भाषा, समाज, संस्कृति के लोग रहते है जिनके लिए एक ऐसा संविधान बनाना जिसमें सभी धर्म जाति के लोगों को एक समान अधिकार मिलना और देश को एकजुट रखना एक बड़ा कार्य था लेकिन भीमराव अंबेडकर जी और अन्य लोगों की मेहनत का ही फल है की भारत के लोगों को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान मिला।

The Constitution only gives people the right
to pursue happiness. You have to catch it yourself.

The Constitution is the guide
which I never will abandon.

We the people are the rightful masters
of both Congress and the courts, not to
overthrow the Constitution but to
the men who pervert the Constitution.

I have a different constitution. I have a
brain; I have a different heart;
I got tiger blood, man.

संविधान दिवस पर निबंध 2023 | Constitution Day of India Essay in Hindi

Don’t interfere with anything in the
Constitution. That must be maintained,
for it is the only safeguard of our liberties.

The happy Union of these States is a
wonder; their Constitution a miracle;
their example the hope of Liberty throughout the world.

Samvidhan Divas Quotes

God knows I detest slavery but it is
an existing evil, and we must endure
and give it such protection as is
guaranteed by the Constitution.

Our Constitution was made only
for a moral and religious people.
It is wholly inadequate to the government of any other.

Constitution Day Sayings in Hindi

The right of an individual to conduct
intimate relationships in the intimacy of
his or her own home seems to me to be
the heart of the Constitution’s protection of privacy.

The whole edifice of modern physics
is built up on the fundamental hypothesis
of the atomic or molecular constitution of matter.

संविधान दिवस पर कविता 2023 | Constitution Day of India Poem in Hindi

उम्मीद करते है की आज का यह आर्टिकल आपको बेहद ही पसंद आया होगा। संविधान दिवस 2023 पर इन कोट्स को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें। भारत के संविधान को बनाने में कई लोगों ने अपना योगदान दिया उन्हे इस दिन याद उनका आभार प्रकट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here