Home सुर्खियां Who Was Al Qaeda Leader Ayman Al Zawahiri in Hindi | अमेरिकी...

Who Was Al Qaeda Leader Ayman Al Zawahiri in Hindi | अमेरिकी हमले में मरने वाला कौन था अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी?

नमस्कार दोस्तों, अमेरिका के द्वारा अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर किए गए हमले में आतंकी संगठन अलकायदा का प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी की मौत हो गई। अमेरिका ने यह हमला ड्रोन के जरिए किया था जिसमे उनसे 2 मिसाइलें दागी थी और आतंकी को मार गिरया। इस बात की जानकरी खुद अमेरिका ने राष्ट्रपति बाइडन ने दी और कहा की न्याय हो गया है और आतंकी नेता अल-जवाहिरी अब जिन्दा नहीं है। आइए जानते है इस अमेरिकी हमले  में मारा गया आतंकी अयमान अल-जवाहिरी कौन था।

Who Was Al Qaeda Leader Ayman Al Zawahiri in Hindi, Who Was Al-Qaeda Chief Ayman Al-Zawahiri Who Died in the US Attack | Al Qaeda Leader Ayman Al Zawahiri Wiki Bio in Hindi

कौन था अयमान अल-जवाहिरी | Who Was Al Qaeda Leader Ayman Al Zawahiri in Hindi

आतंकी संगठन अलकायदा का प्रमुख जवाहिरी का जन्म मिस्र की राजधानी कायरो मे 19 जून, 1951 में हुआ था। वह विद्वानों और डॉक्टरों से सम्मानित मध्यम वर्गीय परिवार से आता। है उनके दादा इस्लाम के बड़े विद्वान थे और उनके पिता फार्माकॉलोजी के प्रोफेसर  थे। वह स्कूल के दिनों में ही राजनीती में आ गया था और महज 15 वर्ष की उम्र में एक प्रतिबंधित संगठन का सदस्य होने की वजह से पकड़ा गया था। इसके वाबजूद भी उसने अपनी पढ़ाई को नहीं छोड़ा और कायरो यूनिवर्सिटी से मेडिकल स्कूल से सर्जरी में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी।

शुरुआत में चलाया था क्लीनिक (Career)

साल 1974 में अपनी सर्जरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद जवाहिरी ने कायरो में अपना एक निजी क्लीनिक भी चलाया था, और इसी समय वह मिस्र सरकार को उखाड़ फेंकने की मांग करने वाले इस्लामिक संगठन में शामिल हो गया। इसके बाद 1981 में इस संगठन के सदस्य ने मिस्र के राष्ट्रपति की हत्या कर दी जिसके बाद की गई कार्यवाही में जवाहिरी को भी चपेट में लिया गया था।

1997 में अफगानिस्तान चला गया (Wiki & Bio)

बताया जाता है की जेल में जवाहिरी को रोजाना यातनाएं दी जाती थी जिससे हिंसक और कट्टरपंथी बनता गया।  इसके बाद 1985 में रिहाई के बाद सऊदी अरब चला गया।  सऊदी अरब जाने के बाद में पहले पाकिस्तान और फिर अफगानिस्तान चला गया। जहां उसने  बतौर डॉक्टर काम करते हुए मिस्र इस्लामिक जिहाद के एक धड़े की स्थापना और खुद इस्लामिक जिहाद का नेतृत्व किया। 1997 में जब वह अफगानिस्तान गया तो वही पर जलालाबाद शहर में ओसामा बिन लादेन रहता था। यहा उसने अलकायदा समेत कई कट्टरपंथी संगठनों ने मिलकर  केन्या और तंजानिया स्थित अमेरिकी दूतावासों को निशाना  बनाया था जिसमे 223 लोगो की मौत हो।

9/11 हमले के पीछे भी उसका ही दिमाग था

इसके बाद जवाहिरी और लादेन में करीबी बनती गई और कई जानकारों का मानना है की 11 सितम्बर 2001 को अमेरिका में हुए आतंकी हमले में जवाहिरी का ही दिमाग था। इस हमले के बाद वह अलकायदा का प्रवक्ता बन गया और उसने कई वीडियो भी शेयर किया था। 2001 के हमले के बाद अमेरिका की तरफ से जारी सबसे वांछित 22 आतंकी की लिस्ट में लादेन और जवाहिरी का नाम दूसरे स्थान पर था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here