Home मनोरंजन सूरमा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: तीसरे हफ्ते धीमी हुई कमाई

सूरमा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: तीसरे हफ्ते धीमी हुई कमाई

सूरमा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: तीसरे हफ्ते धीमी हुई कमाई: दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म सूरमा आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गई| यह फिल्म हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की सच्ची घटना पर आधारित है| सूरमा के रिलीज़ के साथ ही अब सभी की निगाहे पहले दिन शुक्रवार की कमाई पर है| फिल्म सूरमा ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर पाएगी| इस बारे में आप सभी बड़ी बेसब्री से जानना चाहते है| नीचे इस आर्टिकल में सूरमा टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट देख सकते है| फिल्म सूरमा आज भारत सहित दुनियाभर में रिलीज़ हो गई| फिल्म जहां भारत में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है तो वही वर्ल्डवाइड 335 स्क्रीन पर रिलीज़ की गई है| सूरमा मूवी बॉक्स ऑफिस कमाई रिपोर्ट नीचे पढ़े|

सूरमा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले दिन शुक्रवार को इतने करोड़ रूपये कमाएगी

सूरमा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म सूरमा के रिलीज़ के बाद फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े आने भी शुरू हो गए है| ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने बताया है की फिल्म पहले दिन 2.50 से 3 करोड़ रूपये का बिज़नेस करने में कामयाब होगी| बता दें की फिल्म सूरमा का बजट 32 करोड़ रूपये है|

संजू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सूरमा पहले दिन की कमाई: 3.25 करोड़ रूपये

सूरमा दूसरे दिन की कमाई: 5.05 करोड़ रूपये

सूरमा तीसरे दिन की कमाई: 5.60 करोड़ रूपये

सूरमा चौथे दिन की कमाई: 2 करोड़ रूपये

सूरमा पांचवे दिन की कमाई: 1.94 करोड़ रूपये

सूरमा छठे दिन की कमाई: 1.77 करोड़ रूपये

सूरमा सातवें दिन की कमाई:

सूरमा टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 28.26 करोड़ रूपये

ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक फिल्म सूरमा को संजू से टक्कर मिलने की उम्मीद है| बता दें की संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू अपने रिलीज़ के साथ ही रोज नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और अब फिल्म 300 करोड़ रूपये के क्लब में शामिल होने वाली है| ट्रेड एनालिस्ट की मने तो शनिवार तक संजू 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर लेगी|

सूरमा टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सूरमा को बॉलीवुड फिल्म संजू से ही टक्कर नहीं मिलेगी बल्कि इस आज रिलीज़ हुई मारवल की फिल्म ऐंटमैन एंड वास्प से भी टक्कर मिलेगी| यह मारवल सिनेमेटिक यूनिवर्स की 20वीं फिल्म है। ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक संजू के अलावा ऐंटमैन एंड वास्प भी फिल्म सूरमा की कमाई कम कर सकती है|


भारतीय फुटबॉल टीम के कोच की बायोपिक में नजर आएँगे अजय देवगन

एक ऐसे समय में रिलीज़ हुई है जब उससे पहले संजू इस साल की जबरदस्त हिट मूवी रिलीज़ हुई और अगले हफ्ते धड़क रिलीज़ रही है| सूरमा की कहानी काफी अच्छी है| फिल्म की स्टोरी इंस्पिरेशनल है ऐसे में फिल्म की कमाई को लेकर अभी केवल अंदाजा ही लगाया जा सकता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here