नमस्कार दोस्तों, हरियाणा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के टूरिज्म विबाग के तीन दिवसीय हिसार उत्सव में तब खलबली मच गई जब फ्लेमिंगों क्लब के हॉल में कुछ शरारती तत्वों ने हद पार कर दी, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रात करीब 8:00 बजे पंजाबी सिंगर काका (Punjabi Singer Kaka) ने जब स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस देना शुरू किया, उसी दौरान कुछ लोगों ने वहां पर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया और सिंगर काका पर पानी की बोतलें फेंकनी शुरू कर दी, जिसके बाद क्या कुछ हुआ ?
Kaka (Punjabi Singer) Wiki/Bio in Hindi: काका की उम्र, कद, गर्लफ्रेंड, फैमेली, कमाई सब कुछ जाने !
Punjabi Singer kaka Hisar Utsav Concert Cancel Reason
अभी जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक फ्लेमिंगों क्लेब के हॉल में कुछ हुड़दंग VIP गैलरी में घुस जाते है, और फिर पंजाबी सिंगर काका (Punjabi Singer Kaka) पर पानी की बोतल फेकने लगते हैं, जिस दौरान यह घटना उस समय वहां पर बेहद कम पुलिसकर्मी मौजूद थे। जो भीड़ पर काबू पाने में असमर्थ थी, सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पंजाबी सिंगर काका का प्रोग्राम निर्धारित समय से पहले ही बंद कर दिया गया।
पंजाबी सिंगर काका की परफॉर्मेंस के बीच फेंकी गई बोतलें, हुआ लाठीचार्ज
खबरे यह भी सामने आ रही है की हुड़दंगियों ने मौके का फायदा देख प्रोग्राम के दौरान फोड़े, जिसके चलते वहां पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने भीड़ में फंसी महिलाओं को किसी तरह वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। हुड़दंगियों पर काबू पाने के लिए मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, और तीन-चार हुड़दंगियों को पुलिस ने पकड़ लिया और गाड़ी में बैठा लिया। हुड़दंगियों न केवल प्रोग्राम के दौरान हुड़दंग मचाया बल्कि पुलिस की गाड़ी में भी बैठकर हुड़दंग मचाया।
आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी
पंजाबी सिंगर काका (Punjabi Singer Kaka) का यह प्रोग्राम रात 10:00 बजे तक चलने वाला था, लेकिन स्थिति खराब होने के कारण समय से पहले प्रोग्राम को खत्म कर दिया गया। बताया जा रहा है की इस घटना से एक दिन पहले शनिवार को हुड़दंगियों ने अजय हुड्डा और रेणुका पंवार के प्रोग्राम के दौरान एंट्री को लेकर भी काफी बवाल हुआ था। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है, पुलिस ने कहा है की आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयोजकों ने इस पूरी घटना पर लोगो से माफ़ी मांगी है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
कौन था सिद्धू मुसेवाला ? | Sidhu Moose Wala Quotes, Shayari, Status, Caption In Hindi