Home त्यौहार Karwa Chauth Par Kya kare kya Na ? करवा चौथ के दिन...

Karwa Chauth Par Kya kare kya Na ? करवा चौथ के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वर्ना नहीं मिलेगा व्रत का फल

करवा चौथ के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वर्ना नहीं मिलेगा व्रत का फल: हिन्दू धर्म की सुहागन महिलाओं के लिए करवा चौथ के व्रत का एक खास महत्व है। हर साल करवा चौथ के दिन हिन्दू विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के उपवास रखती है और पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करती है। ऐसी मान्यता है की इस दिन व्रत रखने से पति को लंबी आयु प्राप्त होती है और सुख समृद्धि बनी रहती है। सुहागिन महिलाओं के अलावा कुंवारी लड़कियां भी इस व्रत को रखती है। करवा चौथ का व्रत पूरे मन और विधि के साथ रखना जरुरी है। इस दिन कुछ ऐसे काम है जो भूलकर भी नहीं करने चाहिए अन्यथा इसका असर आपके परिवार और पति पर पड़ सकता है।

करवा चौथ विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज Karwa Chauth Wishes, Messages, Shayari, Status, Images

करवा चौथ के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वर्ना नहीं मिलेगा व्रत का फल
करवा चौथ के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वर्ना नहीं मिलेगा व्रत का फल

Karwa Chauth Par Kya kare kya Na ?

1. वैसे तो किसी भी व्रत के कुछ आधारभूत नियम होते हैं, जैसे कि क्रोध न करना, किसी की बुराई न करना, मुख से अपशब्‍द न निकालना आदि. ठीक इसी तरह करवा चौथ के व्रत के दिन भी यह नियम लागू होता है. अगर आप व्रत कर रही हैं तोअपनी इंद्रियों पर नियंत्रण रखें. कहते हैं कि अगर इस दिन क्रोध किया जाए तो व्रत का पूर्ण फल नहीं मिलता है.

2. व्रत की शुरुआत सरगी खाकर करें. सरगी सूर्योदय से पहले खानी चाहिए. जिस वक्‍त आप सरगी खाएं उस वक्‍त दक्षिण पूर्व दिशा की ओर मुख कर के ही बैठें.

3. करवा चौथ पर दिन भर निर्जला व्रत रखा जाता है. यानी कि अन्‍न-जल के अलावा पानी पीने की भी मनाही होती है. सुहागिन महिलाएं चांद को अर्घ्‍य देने के बाद पति के हाथों पानी पीकर व्रत तोड़ती हैं. वहीं, कुंवारी लड़कियां तारों के दर्शन करने के बाद पानी पी सकती हैं. वैसे तो गर्भवती और बीमार महिलाओं को करवा चौथ का व्रत नहीं करना चाहिए. लेकिन कई गर्भवती महिलाएं फल और पानी पीकर भी यह व्रत कर सकती हैं.

4. करवा चौथ के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. इस दिन सुहाग के रंग जैसे कि लाल, पीले और हरे रंग की साड़ी, सलवार सूट और लहंगे का सर्वाधिक चलन है. इस दिन काले और सफेद  कपड़े पहनने से बचना चाहिए.

करवा चौथ गिफ्ट  | Karwa Chauth Gift For Wife

5.करवा चौथ के व्रत के दिन चांद को अर्घ्‍य देना बेहद जरूरी और शुभ माना गया है. इस दिन महिलाएं सबसे पहले छलनी पर दीपक रखती हैं. इसके बाद छलनी से पहले चांद को और फिर पति को देखती हैं.  इसके बाद चांद को अर्घ्‍य दिया जाता है. आखिर में महिलाएं पति के हाथ से पानी पीकर और मिठाई खाकर अपना व्रत खोलती हैं.

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं  | Karwa Chauth Wishes in Hindi

6. इसके बाद भगवान को भोग लगाएं और फिर पति के साथ बैठकर भोजन करें. साथ ही यह पति-पत्‍नी दोनों के लिए जरूरी है कि वे सिर्फ करवा चौथ के दिन ही नहीं बल्‍कि हमेशा एक-दूसरे का सम्‍मान करें ताकि उनका रिश्‍ता हमेश प्‍यार की डोर से बंधा रहे.

करवा चौथ व्रत कार्तिक मास के चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी को आमतौर महिलाओं द्वारा किया जाता है। महिलाएं करवा चौथ व्रत पति की दीर्घायु की कामना के लिए करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here