नमस्कार दोस्तों, आज हम जानने वाले है गुडबाय ओटीटी रिलीज (Goodbye OTT Release) के बारे में, जानेगे की किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किस डेट पर सीरीज़ को रिलीज़ किया जायेगा। साथ ही हम गुडबाय वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर यानि फिल्म को कब टेलीविजन पर टेलीकास्ट क्या जाएगा, और किस चैनल पर ? और भी काफी आज हम फिल्म के बारे में जानने वाले है, जिसे जानने के लिए अंत तक बने रहे।
Goodbye OTT Release Date & Streaming Platform Details
विकास बहली ने फिल्म को डायरेक्ट किया है, वही फिल्म के डायलॉग विकास बहली ने ही लिखा है, यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमे आपको काफी कुछ एक साथ देखने को मिलने वाला है कॉमेडी, इमोशनल, सस्पेंस इत्यादि। अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टार कास्ट के तौर पर देखने को मिलने वाले हैं, इसके अलावा फिल्म में आपको नीना गुप्ता सुनील ग्रोवर पावेल गुलाटी अभिषेक खान आशीष विद्यार्थी एली अवराम साहिल मेहता शिविन नारंग संजीव पाण्डेय अरुण बालिक शयंक शुक्ला इत्यादि देखने को मिलने वाले है।
Goodbye Movie OTT Release Date
गुडबाय फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस में 7 अक्टूबर 2022 शुक्रवार को रिलीज़ किया गया है, और फिल्म को थिएटर पर रिलीज़ हुए आज चार दिन हो चुके है, फिल्म का कुल बजट लगभग 40 करोड़ रु है, और फिल्म के कलेक्शन रिपोर्ट सामने आने लगी है। तीन दिनों में गुडबाय फिल्म ने टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.78 करोड़ रूपये का किया है जो की बेहद कम है। जैसा की आप सभी को मालूम है जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पर्दशन नहीं करती वो OTT Platform पर अच्छा पर्दशन करती है, यही कारण की Goodbye Movie OTT Release Date का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है।
Goodbye Movie Digital Rights
गुडबाय (Goodbye) फिल्म के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix OTT Platform) ने खरीदे है, यानि फिल्म नेटफ्लिक्स पर ही देखने को मिलने वाली है लेकिन कब अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अभी यही उम्मीद जताई जा रही है फिल्म के थिएटर रिलीज़ के 1 एक महीने बाद ओटीटी पर रिलीज़ किया जा सकता है।
Goodbye World Television Premiere
गुडबाय (Goodbye) फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर यानि फिल्म को टेलीविजन पर कब प्रसारित किया जाएगा? इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अभी यह भी जानकारी सामने नहीं आई है की फिल्म से सेटेलाइट राइट्स किसने खरीदे है, लेकिन जैसे भी यह जानकारी सामने आती है हम आपके साथ साझा करेंगे। OTT Release Date और World Television Premiere Date जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।